शिविर के लिए बिहार वेटलिफ्टिंग टीम घोषितपटना. राष्ट्रीय पुरुष, यूथ बालक और बालिका वेटलिफ्टिंग के शिविर के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है. शिविर 28 से 20 फरवरी तक छपरा में लगेगा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 फरवरी तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगेगा. टीम में आनंद कुमार, प्रफुल्ल कुमार, रोहित कुमार, निर्मल कुमार, सौरभ कुमार, अन्नया, राजू, जय कुमार, मुन्ना, चितरंजन, विशाल, प्रवीण, सत्यजीत, शुभम, राम नारायण, सुजीत, शंकर, अमित, प्रकाश, पवन, सूरज, महेश, रणवीर, अमृत, अकाश, राजू, दीपक, गोविंद, नियाज, पवन, लवकुश, विपिन, रोशन, शाहिल, राम, बलजीत, अविनाश, अनंत, अलोक, मनोज और नीरज हैं. बिहार सब-जूनियर बॉस्केटबॉल का प्रशिक्षण 15 सेपटना. पुडुचेरी में 2 से 9 फरवरी को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार सब-जूनियर बालक एवं बालिका टीमों का प्रशिक्षण शिविर 15 जनवरी से क्रेन मेमोरियल हाइस्कूल गया में लगेगा. शिविर के लिए चुनी गयी बालक टीम में धर्मेंद्र , अभिजीत, रॉबिन एवं प्रत्युष, वाशिद अली, ज्वाय बाबू सोरेन, शुभम, केशव, सोहेल हरीश, मधुकर, दानिश, नीतीश, राजा व शुभम, बालिका टीम में भावना, रिया, श्रेया, ज्योति, मुस्कान, वीणा, अपराजिता, अंजनी व ब्यूटी, शोमयन सिंहा, दिव्या, आरंसा, सोनम, निधि, स्वेतांगी एवं अल्फिया हैं. प्रशिक्षण शिविर प्रभारी मो सरवर अली हैं. यह जानकारी संघ के सचिव सुशील कुमार ने दी. आर्मी ब्वॉयज एफसी 4-0 से विजयीपटना. पटना जिला सीनियर डिविजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को आर्मी ब्वॉयज फुटबॉल क्लब ने रेनबो फुटबॉल क्लब को 4-0 से पराजित किया. एक अन्य मैच में एफसीआइ के मैदान पर नहीं आने के कारण गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब को वॉकओवर दिया गया. पटना फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस लीग में आर्मी ब्वॉयज की ओर से डंडू राम हंसदा, लाकपा एम डोरजी ने 52वें और 68वें मिनट में और 54वें मिनट में लखाई ने मैच का चौथा गोल दागा. रेनबो के गुलाम शाहिद को रेफरी फजले अली ने पीला कार्ड दिखाया.
BREAKING NEWS
शिविर के लिए बिहार वेटलफ्टिगिं टीम घोषित
शिविर के लिए बिहार वेटलिफ्टिंग टीम घोषितपटना. राष्ट्रीय पुरुष, यूथ बालक और बालिका वेटलिफ्टिंग के शिविर के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है. शिविर 28 से 20 फरवरी तक छपरा में लगेगा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 फरवरी तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगेगा. टीम में आनंद कुमार, प्रफुल्ल कुमार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement