पेश किये नायाब साइंस मॉडल्सस्कॉलर्स एबोड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सव का आयोजनपटना. पटना के महंगुपुर स्थित स्कॉलर्स एबोड स्कूल में मंगलवार को छात्र-छात्राअों ने विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. इसका उद्घाटन बिहार रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं स्कूल प्राचार्या डॉ बी प्रियम ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के पहले सत्र में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान के विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य रूप से फंक्शन ऑफ आर्ट, लंग्स एंड किडनी, डायलिसिस सिस्टम, जुरासिक पार्क, डायनासोर, ग्रीन हाउस इफेक्ट, मिनी कैनन, टेस्ट आॅफ निकोटिन, लावा लैंप, एयरक्राफ्ट एंड सबवे सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, विंड मिल, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट, मॉडर्न सिटी जैसे कई मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया. दर्शकों ने इसी खूब प्रशंसा की और बच्चों का प्रयास काफी सराहनीय रहा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसमें छात्र-छात्राअों ने सॉन्ग-म्यूजिक, डांस और नाटकों का प्रदर्शन किया. शुरुआत में स्वागत गान हुआ. इसके बाद डांस, जिंगल वेल, वाका-वाका डांस, ओह लार्ड म्यूजिक, ज्वाय टू द वर्ल्ड म्यूजिक, पिया तोसे नैना लागे (डांस), ट्रैप्ड (नाटक), डांडिया, मार्शल आर्ट, पिरामिड का निर्माण, गिटार वादन की प्रस्तुति हुई. भाग लेनेवाले सभी छात्र-छात्राओं ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप शामिल होनेवाले बच्चों में नंदिता, काजल, सैजल, पायल, राजकुमार, रौशन, विवेक, विशाल, शिवानी आदि हैं. अंत में स्कूल के मैनेजर राणा राहुल सिंह और प्राचार्या डॉ बी प्रियम ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्या सारिका स्वरूप के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ.
पेश किये नायाब साइंस मॉडल्स
पेश किये नायाब साइंस मॉडल्सस्कॉलर्स एबोड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सव का आयोजनपटना. पटना के महंगुपुर स्थित स्कॉलर्स एबोड स्कूल में मंगलवार को छात्र-छात्राअों ने विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. इसका उद्घाटन बिहार रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं स्कूल प्राचार्या डॉ बी प्रियम ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के पहले सत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement