23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

पटना. पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन के बैनर तले सोमवार को निगम मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के स्तर पर दो बार वार्ता हुई और सहमति भी बनी, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि अगर 26 जनवरी […]

पटना. पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन के बैनर तले सोमवार को निगम मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के स्तर पर दो बार वार्ता हुई और सहमति भी बनी, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि अगर 26 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 27 जनवरी को मौर्यलोक मुख्यालय से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही 28 से 30 जनवरी तक टोकन हड़ताल की जायेगी. इसके बाद भी निगम प्रशासन नहीं जागा, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.
इलाका: खाजपुरा, शेखपुरा, राजा बाजार, ढ़कनपुरा, न्यू मार्केट, बोरिंग केनाल रोड, दुजरा, आकाशवाणी, कोतवाली, गांधी मैदान, बैंक रोड, गोरियाटोली, फ्रेजर रोड, बंदरबगीचा, जमाल रोड, एसपी वर्मा रोड, एक्जीविशन रोड, डाकबंगला चौराहा, भट्टाचार्या रोड, कुम्हार टोली, चिरैयाटांड़ पुल के पूरब, ठाकुरबाड़ी रोड, गुलाबबाग, हथुआ मार्केट, खेताना मार्केट, पटना मार्केट, बिरला मंदिर रोड, पीएमसीएच, पटना कॉलेज, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, बारी रोड, बेली रोड बुद्ध मार्ग.
इलाका: आशियाना नगर, रामनगरी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, जगदेव पथ, समनपुरा, शास्त्री नगर, राजवंशी नगर, मीठापुर बाजार, यारपुर खगौल रोड, अदालतगंज, कमला नेहरू नगर, श्रीकृष्णा पुरी दक्षिण, पुनाईचक, उत्तरी श्रीकृष्ष्णापुरी कॉलोनी, आनंदपुरी, राजापुल, मैनपुरा, गोलघर पार्क रोड, सिन्हा लाइब्रेरी, सालिमपुर अहरा, करबगिहिया, चिरैयाटांड़, डाॅक्टर्स कॉलोनी, मलाही पकड़ी, डिफेंस कॉलोनी, रेंटल फ्लैट, पीरमुहानी, लालजी टोला, बाकरगंज, कदमकुआं, पश्चिमी दलदली रोड, अंटाघाट, कलेक्ट्रियट, दरियापुर, मछुआटोली, बिहारी साव लेन, मखनियां कुआं रोड, बीएम दास रोड, नया टोला, लंगर टोली, काजीपुर, पत्रकार नगर, हनुमान नगर, यारपुर, सब्जीबाग से बिरला मंदिर, पटना-दीघा रोड, खगौल रोड, करबिगहिया से न्यू बाइपास.
इलाका: दीघा, दीघा घाट, हरीपुर कॉलोनी, चौहट्टा, रेलवे कॉलोनी, यदुवंश नगर, अवधपुरी कॉलोनी, निराला नगर, जयप्रकाश नगर, राजीव नगर, दीघा बगीचा, दीघा हाउसिंग कॉलोनी, पाटीपुल, दीघा पोस्ट ऑफिस रोड, केशरीनगर, मौर्य पथ, आकाशवाणी रोड,
एनटीपीसी कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, बीएमपी, पटेल नगर, बोर्ड कॉलोनी, एजी कॉलोनी, इंद्रपुरी, राजीव नगर, हार्डिंग रोड, पुलिस कॉलोनी, अनिसाबाद, गर्दनीबाग, बाल्मीचक, चितकोहरा, अलकापुरी, भिखाचक, महावीर नगर, जक्कनपुर, मीठापुर व जोन पांच-चार में नहीं आने वाली शहरी क्षेत्र के तमाम मुहल्ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें