मासूम ऋृषिकेश को नहीं ढूंढ सकी पुलिस, घरवाले बेहाल – भाकपा माले के नेतृत्व में कंकड़बाग टैंपो स्टैंड के पास चल रहा दो दिवसीय धरना देर शाम समाप्त- घरवालों को आरोप पुलिस नहीं ले रही गंभीरता से संवाददाता, पटना मासूम ऋृषिकेश (दो वर्ष ग्यारह महीना) की तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है. आरके नगर थाने की पुलिस व एसआइटी कुछ भी पता नहीं लगा सकी है. वहीं बच्चे को ढूंढने की मांग को लेकर भाकपा माले के साथ कंकड़बाग टेंपो स्टेंड में चल रहा दो दिवसीय धरना सोमवार की शाम समाप्त हो गया. ऋृषिकेश के पिता राकेश का कहना है कि अगर जल्द बरामदगी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन करेंगे. दरअसल रामकृष्ष्णा नगर थाना क्षेत्र में अपने नानी के घर से 13 दिसंबर को गायब हुए ऋृषिकेश का आज तक पता नहीं चल सका है. घरवालों द्वारा तलाश जारी है, जबकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर भाकपा माले द्वारा निकाले गये मार्च के बाद भी इस प्रकरण में कुछ नहीं हो सका. इसके बाद भाकपा ने परिजनों के साथ टेंपो स्टेंड कंकड़बाग में दो दिवसीय धरना रविवार को शुरु हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान आरके नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे और छानबीन करने का आश्वासन दिया. वहीं सोमवार की शाम धरना समाप्त कर दिया गया. बच्चे की पिता राकेश ने कहा कि अगर पुलिस प्रशसान तलाश नहीं करेगी तो आगे आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मासूम ऋृषिकेश को नहीं ढूंढ सकी पुलिस, घरवाले बेहाल
मासूम ऋृषिकेश को नहीं ढूंढ सकी पुलिस, घरवाले बेहाल – भाकपा माले के नेतृत्व में कंकड़बाग टैंपो स्टैंड के पास चल रहा दो दिवसीय धरना देर शाम समाप्त- घरवालों को आरोप पुलिस नहीं ले रही गंभीरता से संवाददाता, पटना मासूम ऋृषिकेश (दो वर्ष ग्यारह महीना) की तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है. आरके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement