इधर स्कूल बच्चों की सुरक्षा ताक पर – सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी स्कूल बस और ऑटो में हो रही नियमों की अनदेखी संवाददाता, पटनानियम तो बनाये ही जाते हैं तोड़ने के लिए. नियम को ताक पर रख पटना में स्कूली बच्चों को रखा जाता है. इसे साबित करने की जरूरत नहीं है, बल्कि स्कूल की छुट्टी के बाद आसानी से देखा जा सकता है. स्कूल की छुट्टी के बाद किस तरह स्कूल के बाहर स्कूल बस, ऑटो और स्कूली वैन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अनदेखी होती है. भले अभी सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी और ट्रैफिक पुलिस लोगों को खास कर बच्चों को जागरूक कर रहे हैं. पंपलेट छापे जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रभात खबर की ओर से लगातार स्कूल बस, ऑटो और स्कूली वैन में बच्चे के असुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया है. स्कूली कंवियेंस को स्कूल कैंपस में ही लगाया जायें, लेकिन इस पर अभी तक प्रशासन का ध्यान नहीं गया है. – ठूंसे जाते हैं स्कूली बसों में बच्चे पटना के कई स्कूलों में कैंपस होने के बावजूद तमाम स्कूली बसें और ऑटो स्कूल गेट के बाहर ही लगाये जाते हैं. एक बस में जरूरत से ज्यादा स्टूडेंट्स को भरा जाता है. बस में जो पहले अाया, उसे तो बैठने की जगह मिल जाती है और बाकी बच्चे खड़े ही रहते हैं. ऐसे में चलती बस में अचानक से ड्राइवर के द्वारा ब्रेक लगाने पर बच्चों को चोट भी लगती है. कई स्कूलों में तो आधे से अधिक बच्चे खड़े-खड़े ही बस में यात्रा करते हैं. – बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान नहींस्कूली बस का यह हालत है कि बेसिक चीजों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. टूटी हुई सीटें, खिड़की के जंग लगे हुए रॉड, पेयजल की व्यवस्था नहीं, बिना शीशा व पर्दा की खिड़की को कभी भी देखा जा सकता है. अधिकांश स्कूली बसों में रेलिंग ही नहीं रहती है, तो ऐसे में बच्चों को और भी प्रॉब्लम होती है. इसके अलावा कई बसों में तो ड्राइवर के बगल में बच्चे बैठे मिल जायेंगे. इसके बाद भी ड्राइवर तंबाकू और पान चबाते रहते हैं. – चलती बस में भी बैठाते हैं स्कूली बच्चों को कई स्कूली बसों में बच्चों को बैठने की इतनी जल्दबाजी होती है कि चलती बस में ही बच्चों को बैठाने लगते हैं. जाम से बचने के लिए मुख्य सड़क पर स्कूल के बाहर बस लगी होती है. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को जल्दी से जल्दी बस में बैठा कर ड्राइवर को ले जाने की हड़बड़ी होती है. ऐसे में बस रेंगती रहती है और बच्चे दौड़ कर बस में बैठते हैं.
BREAKING NEWS
इधर स्कूल बच्चों की सुरक्षा ताक पर
इधर स्कूल बच्चों की सुरक्षा ताक पर – सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी स्कूल बस और ऑटो में हो रही नियमों की अनदेखी संवाददाता, पटनानियम तो बनाये ही जाते हैं तोड़ने के लिए. नियम को ताक पर रख पटना में स्कूली बच्चों को रखा जाता है. इसे साबित करने की जरूरत नहीं है, बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement