बच्चे को भी बैठाये हैं और ट्रैफिक नियम भी तोड़ रहे हैं – सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन, लोगों को किया गया जागरूक संवाददाता, पटनाअरे सर, बच्चे को बिठा कर गाड़ी चला रहे हैं. अब तो ट्रैफिक नियमों का पालन कर लें. आपके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. फिर भी आप बिना सीट बेल्ट व बिना जूता पहने गाड़ी चला रहे हैं और मोबाइल पर बात कर गाड़ी चला रहे हैं. अगर कोई दुर्घटना हुई, तो आपकी जान जायेगी और साथ में अपने बच्चे की जान को भी खतरे में डालेंगे. नियम का पालन करें और सेफ ड्राइविंग करें. यह घटना अभियान के दूसरे दिन कारगिल चौक गोलंबर की है, जहां अशोक राज पथ से एक ऑल्टो गाड़ी लेकर राजीव कुमार निकले और उनके साथ उनका बच्चा भी था. इसी बीच उनकी गाड़ी को यातायात पुलिस ने रोक लिया और उनको उनकी गलती के बारे में बताया. दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक किये गये और पंपलेट बांटे गये. इसके माध्यम से बिना हेलमेट ड्राइविंग से होनेवाली दुर्घटना के प्रति लोगों को सजग किया गया. सोमवार को ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को अन्य संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.ऑटोचालकों की हुई मेडिकल जांचकारिगल चौक पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया. इसमें 100 से अधिक ऑटोचालकों के स्वास्थ्य की जांच करायी गयी. उन्हें ड्राइविंग के दौरान किन बातों को ध्यान में रखना है, इसकी जानकारी दी गयी. इसमें दुर्घटना से बचने के संदेश दिये गये तथा ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण के बारे में बताया गया. समय पर गाड़ियों की प्रदूषण जांच, इंजन मेनटेन करने की नसीहत दी गयी. वहीं ट्रैफिक पुलिस की तीन टीमों ने चार पहिया वाहनों की ड्राइविंग करनेवाले लोगों को बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया. इस दौरान मेडिकल टीम के अलावा ट्रैफिक एसपी पीके दास भी मौजूद थे. जगह-जगह हुए नुक्कड़ नाटक कम्युनिटी पुलिस सोनपुर, एनसीसी कैडेटेस सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार किया. इसमें नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ. डाकबंगला चौक, कारगिल चौक, इनकम टैक्स चौराहा, बोरिंग रोड, गाय घाट, ट्रांसपोर्ट नगर, सगुनामोड़ समेत अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. उन स्थानों पर लगाये गये कैंप में हेलमेट पहने के फायदे और नहीं पहने पर होनेवाली दुर्घटना की जानकारी दी गयी. ऑटोचालकों को भी बताया गया कि अपनी गाड़ियों में दायी ओर स्थायी रॉड अनिवार्य रूप से लगायें. बेल्ट लगा कर करें ड्राइविंग सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान तीन जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके अलावे लोगों के बीच पैंपलेट बांटा गया. ऑटो चालकों व बड़ी गाड़ियों को रोक कर उनको सीट बेल्ट बांधने को कहा गया. विशेष टीम ने वैसी गाड़ियों को भी रोका, जो यातायात नियम का पालन नहीं कर रहे थे और गाड़ी को जैसे-तैसे चला रहे थे. – सुरेंद्र झा, पटना डीटीओ
BREAKING NEWS
बच्चे को भी बैठाये हैं और ट्रैफिक नियम भी तोड़ रहे हैं
बच्चे को भी बैठाये हैं और ट्रैफिक नियम भी तोड़ रहे हैं – सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन, लोगों को किया गया जागरूक संवाददाता, पटनाअरे सर, बच्चे को बिठा कर गाड़ी चला रहे हैं. अब तो ट्रैफिक नियमों का पालन कर लें. आपके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. फिर भी आप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement