पटना: पटना नगर निगम एक्ट का उल्लंघन कर अवैध रूप से बन रहे दर्जनों भवनों पर निगरानी केस दर्ज है. नगर आयुक्त ने इन भवनों के मालिकों को सभी कागजात के साथ कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया था. पिछले शनिवार को नगर आयुक्त कोर्ट में हुई सुनवाई में 77 बिल्डरों/भूस्वामियों में महज 38 ही उपस्थित हुए.
सुनवाई में भाग नहीं लेनेवाले बिल्डरों/भूस्वामियों को पुन: 13 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. नगर आयुक्त कोर्ट में उपस्थित होनेवाले बिल्डरों/भूस्वामियों को छूटे हुए कागजात के साथ 4 जनवरी को उपस्थित होने को कहा गया है.
क्या है मामला : नगर निगम से बिना नक्शा पारित कराये बन रहे भवनों पर केस दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त नक्शे का विचलन कर अवैध रूप से कई भवन बनाये जा रहे हैं. ऐसे भवनों पर भी निगरानी केस दर्ज है. पिछले शनिवार को दो पालियों में सुनवाई हुई थी. पहली पाली में 38 बिल्डरों को उपस्थित होना था, लेकिन 20 बिल्डर/भूस्वामी ही उपस्थित हुए. दूसरी पाली में 39 बिल्डरों/भूस्वामियों को उपस्थित होना था, लेकिन मात्र 18 बिल्डर/भूस्वामी सुनवाई में हाजिर हुए.