21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध महिला कॉलेज के विवाद पर बोली सरकार और चौड़ा होगा रास्ता

बेवजह प्रदर्शन नहीं करें छात्राएं : शाहीपटना: मगध महिला कॉलेज की छात्राओं द्वारा किये जा रहे हंगामे पर शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि छात्राओं को ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने उनकी समस्याएं सुनी हैं. कॉलेज का मौजूदा रास्ता 15 फुट है. इसके बदले 40 फुट चौड़ा रास्ता दिया जा रहा […]

बेवजह प्रदर्शन नहीं करें छात्राएं : शाही
पटना: मगध महिला कॉलेज की छात्राओं द्वारा किये जा रहे हंगामे पर शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि छात्राओं को ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने उनकी समस्याएं सुनी हैं. कॉलेज का मौजूदा रास्ता 15 फुट है. इसके बदले 40 फुट चौड़ा रास्ता दिया जा रहा है. अंतर यह है कि वह रास्ता ‘आइ’ के बजाय ‘एल’ आकार का होगा. भवन निर्माण विभाग पहले ही इस मसले पर अपनी राय रख चुका है. मंत्री ने छात्राओं से यह अपील की कि कन्वेंशन सेंटर की योजना कोई एक-दो दिनों की नहीं है. तीन साल से अधिक समय से इस पर काम चल रहा है. अचानक से इसमें अड़चन पैदा क्यों किया जा रहा है? मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ऑन स्पॉट विजिट कर पूरी परियोजना को अंतिम रूप दिया है. सरकार की छात्राओं के साथ पूरी हमदर्दी है और उन्हें आर ब्लॉक तक आने की जरूरत नहीं थी.

कॉलेज संरचना को नहीं होगा नुकसान
पटना. सरकार ने कहा है कि निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर से मगध महिला कॉलेज और वीमेंस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. कला, संस्कृति एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार ने कहा कि इस मामले में विभाग लगातार यह बताने की कोशिश कर रहा कि कॉलेज को कोई नुकसान नहीं होगा. कॉलेज जानेवाली सड़क 40 फुट चौड़ाई में कॉलेज तक जायेगी. इसके अलावा गाड़ियों की पार्किग, रोशनी और सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेटिंग की व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में तीन और चार दिसंबर को मगध महिला कॉलेज और वीमेंस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के प्राचार्यो के साथ बैठक में सभी बातों की जानकारी दी गयी थी. इसके बाद कई शिक्षक आये. रविवार और सोमवार को छात्राओं की प्रतिनिधियों से बातचीत हुई. इसके बाद भी छात्राओं के विरोध का कोई मतलब नहीं है.

लाठीचार्ज की भर्त्सना
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने आर ब्लॉक के निकट मगध महिला कॉलेज की छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि छात्राओं के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाये.

डीएसपी को करें सस्पेंड
एआइएसएफ व छात्र लोजपा ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए डीएसपी मनीष कुमार को निलंबित करने की मांग की. छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार ने कहा कि मंगलवार को इस घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जायेगा.

..तो करेंगे अनशन
एनएसयूआइ ने कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि सरकार 72 घंटे के अंदर इस निर्णय से पीछे नहीं हटी,तो एनएसयूआइ अनशन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें