28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से ट्रांसफॉर्मर जला

पटना सिटी: बेलगाम वाहनों की चपेट में आ रहे विद्युत आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर फिर निशाना बन गये. वहीं, करेंट प्रवाहित तार टूटने की वजह से सोमवार को पशु की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने हंगामा भी किया. आधा दर्जन मुहल्लों में बिजली गुल, पेयजल संकटबताया जाता है कि रविवार की रात पावर सबस्टेशन, […]

पटना सिटी: बेलगाम वाहनों की चपेट में आ रहे विद्युत आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर फिर निशाना बन गये. वहीं, करेंट प्रवाहित तार टूटने की वजह से सोमवार को पशु की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने हंगामा भी किया.

आधा दर्जन मुहल्लों में बिजली गुल, पेयजल संकट
बताया जाता है कि रविवार की रात पावर सबस्टेशन, मीना बाजार के अधीन अगमकुआं में लगा विद्युत आपूर्ति ट्रासंफॉर्मर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस घटना में ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे करीब आधा दर्जन मुहल्ले की बिजली गुल हो गयी है. बिजली गुल होने से से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, एसडीओ अविनाश आनंद व कनीय अभियंता शाहिद इकबाल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार की सुबह से बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी.

करेंट से गाय की मौत , हंगामा
दूसरी ओर, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौर्य विहार कॉलोनी में सोमवार की शाम करेंट प्रवाहित तार टूटने की वजह से जगदीश प्रसाद की गाय चपेट में आ कर मर गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने हंगामा किया. इधर, सूचना के बाद विभाग की ओर से विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गयी. लोगों में फैले आक्रोश व हंगामा की बात सुन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे. इधर, झाउगंज फीडर से बिजली की आपूर्ति सोमवार को भी दिन भर आती-जाती रही.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में सड़क पर रोशनी नहीं होने व ओवरटेक की वजह से इस तरह की घटना लगातार तीन दिनों से हो रही है. लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रकेर बनाने की मांग की ताकि इस तरह ही घटना न हो और वाहन दुर्घटना पर भी रोक लगे.

विदित हो कि शुक्रवार की देर रात अशोक राजपथ पर ट्रक की टक्कर से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद स्थिति यह रही कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण डेयरी की दुकान व मांस- मुरगा की दुकान में आग लग गयी. इस घटना में लगभग दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी थी. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू पोस्ट ऑफिस के समीप हुई थी . दुर्घटना के बाद एक दर्जन मुहल्ले में 16 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल रही थी.

शनिवार की रात फिर ऐसा ही हादसा हुआ जब बेलगाम ट्रक ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास देर रात विद्युत आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर में धक्का मार दिया, जिससे ट्रांसफॉर्मर सड़क पर आ गिरा. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक भी पलट गया. स्थिति यह रही कि दुर्घटना के बाद 18 घंटे से आधा दर्जन मुहल्ले में बिजली बाधित रही. इस कारण लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा . इस दुर्घटना में विद्युत विभाग करीब दो लाख 60 हजार का नुकसान भी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें