Advertisement
छात्रों-शिक्षकों के रिजल्ट पर अधिकारियों की होगी परीक्षा
पटना: राज्य के प्राइमरी से प्लस टू स्कूल तक के बच्चों और शिक्षकों का फरवरी से हर महीने एसेसमेंट (मूल्यांकन) किया जायेगा. इसी आधार पर सभी जिलों और वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की रैंकिंग की जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ डीएस गंगवार ने प्राथमिक शिक्षा […]
पटना: राज्य के प्राइमरी से प्लस टू स्कूल तक के बच्चों और शिक्षकों का फरवरी से हर महीने एसेसमेंट (मूल्यांकन) किया जायेगा. इसी आधार पर सभी जिलों और वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की रैंकिंग की जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ डीएस गंगवार ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को इसके इंडिकेटर्स (मानक) तैयार करने का निर्देश दिया है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग यह पहल करने जा रहा है.
स्कूली बच्चों के एसेसमेंट के लिए मुख्य रूप से जिला और प्रखंड के शिक्षा अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. अधिकारी बच्चों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, समय पर क्लास हो रही है या नहीं, बच्चों को जो पढ़ाया जा रहा है और उससे वे कितना सीख पा रहे हैं, इसका पता लगाया जायेगा. लगातार निरीक्षण से यह भी साफ हो जायेगा कि कितने बच्चे नियमित स्कूल आते हैं और कितने बच्चों का नामांकन फर्जी है. निरीक्षण के दौरान स्कूलों से बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही बच्चों से शिक्षकों के बारे में भी फीडबैक लिया जायेगा. स्कूलों के लगातार निरीक्षण के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर सभी जिलों व उनके अधिकारियों की रैंकिंग की जायेगी. इसकी समीक्षा राज्य स्तर पर डीइओ-डीपीओ की होनेवाली हर बैठक में की जायेगी. शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को इसके लिए जल्द-से-जल्द प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व में ही कह चुके हैं कि जो शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं होंगे, उन्हें शिक्षा के दूसरे काम में लिया जायेगा.
बेहतर रैंकिंग पर वेतनवृद्धि व अन्य सुविधाएं
रैंकिंग में अव्वल आनेवाले पांच जिलों को जहां सम्मानित किया जायेगा, वहीं जिस जिले व अधिकारियों की रैंकिंग सही नहीं होगी, उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी. रैंकिंग के आधार पर ही अधिकारियों की वेतन बढ़ोतरी और अन्य सुविधाएं भी उन्हें दी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement