22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू करें अपने प्रभाव का इस्तेमाल : मोदी

पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने प्रभाव का उपयोग कर इंजीनियर हत्या कांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात संतोष झा के शार्प शूटर मुकेश पाठक को गिरफ्तार करायें. लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि उनके सुझाव के बावजूद जिलों से लुंज […]

पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने प्रभाव का उपयोग कर इंजीनियर हत्या कांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात संतोष झा के शार्प शूटर मुकेश पाठक को गिरफ्तार करायें. लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि उनके सुझाव के बावजूद जिलों से लुंज पुंज अधिकारियों को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है.

आश्वासन के बावजूद मृतक इंजीनियर के परिवारों को अब तक सरकार की ओर से आर्थिक सहायता क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई है. आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं, आम लोग दहशत में हैं, घोषणा के बावजूद लालू प्रसाद ने अपना मोबाइल नम्बर सार्वजनिक क्यों नहीं किया, जिस पर लोग उन्हें धमकी और रंगदारी मांगे जाने की शिकायत करते. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि कुख्यात संतोष झा की बहन मुन्नी देवी अति पिछड़ा के लिए आरक्षित बहेड़ी सीट पर प्रमुख कैसे बनी.

इंजीनियरों की हत्या की तुरंत बाद प्रारंभिक जांच के दौरान ही दरभंगा पुलिस ने मुन्नी देवी को क्लीन चीट कैसे दे दिया. शार्प शूटर मुकेश पाठक की जेल में रहते शादी कैसे हुई और जेल में रहने के दौरान ही उसकी पत्नी पूजा गर्भवती कैसे हो गई? मुकेश पाठक जेल से फरार कैसे हो गया? क्या उस समय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री नहीं थे. श्री मोदी ने दरभंगा के बहेड़ी में मारे गए दोनों इंजीनियर डेहरी के मुकेश कुमार कुशवाहा और बेगूसराय के ब्रजेश कुमार के साथ ही वैशाली में मारे गए एक निजी कम्पनी के इंजीनियर अंकित झा के परिजनों से मुजफ्फरपुर में मुलाकात के बाद कहा कि आज तक सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को न कोई आर्थिक सहायता दी गई है और न ही मुख्यमंत्री, मंत्री सहित सरकार का कोई वरीय अधिकारी ही पीडि़त परिवारों से मिल कर सांत्वना व सहानुभूति के दो शब्द बोल पाया है.
सरकार की ओर से निजी कम्पनियों पर भी परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया है। इससे मृतकों के परिजनों में गहरा आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें