22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्का शक्षिकिा का पर्स झपट कर फरार

उचक्का शिक्षिका का पर्स झपट कर फरार फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के बौली मोड़ के निकट रविवार को फुलवारीशरीफ हाइस्कूल की शिक्षिका नौशाबा कमर का पर्स झपट कर उचक्का फरार हो गया़ शिक्षिका ने बताया कि वह गरीब लोगों के लिए शाल खरीदने गयी थी़ शाल खरीद कर जैसे ही दुकान से निकली, तो उचक्का ने पर्स […]

उचक्का शिक्षिका का पर्स झपट कर फरार फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के बौली मोड़ के निकट रविवार को फुलवारीशरीफ हाइस्कूल की शिक्षिका नौशाबा कमर का पर्स झपट कर उचक्का फरार हो गया़ शिक्षिका ने बताया कि वह गरीब लोगों के लिए शाल खरीदने गयी थी़ शाल खरीद कर जैसे ही दुकान से निकली, तो उचक्का ने पर्स झपट कर फरार हो गया़ पर्स में चार हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और घर की चाबी थी. थानेदार अकील अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़गैस सिलिंडर लदा ट्रक पलटा फुलवारीशरीफ. रविवार की सुबह नौबतपुर- शिवाला रोड के बौधगांवा के पास गैस सिलिंडर लदा ट्रक पलट गया़ इसमें कोई हताहत नहीं हुआ़ स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह नौबतपुर से पटना आ रहा ट्रक चिड़ियाटांड़ के पास घने कुहरे के कारण पलट गया, चालक और खालासी बाल- बाल बच गये . उधर, फुलवारीशरीफ के खोजाइ इमली के निकट मछली व्यापारी की बाइक पलट जाने से बद्री चौधरी घायल हो गये़ हत्या आरोपित गिरफ्तार फुलवारीशरीफ. फुलवारशरीफ पुलिस ने आलमपुर गांव में छापेमारी करके फरार हत्या आरोपित शंकर ठाकुर गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि सात अप्रैल, 2015 को पशु चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने हवाई अड्डा थाने की मछली गली निवासी मो अशरफ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दर्जनों लोगो काे आरोपित बनाया गया था़ थानेदार अकील अहमद ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें