हृदय की विशालता नहीं दिखाते भाजपा के नेता : रणवीर नंदनपटना़ जदयू के विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता हृदय की विशालता नहीं दिखाते. उन्होंने कहा कि संकीर्णता की राजनीति करना तो कोई भाजपा से सिखे. यह वैसी पार्टी हो गई है जिसे सिर्फ अपनी दही ही मीठी लगती है. राजनीति में विशाल हृदय की सोच देखना है तो उसे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देख-रेख में फलफुल रही राजनीति को करीब से देखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने राजनीति से ज्यादा समाज की नीति को जगह दी है. समाज के लिए अच्छा काम करनेवाले के प्रति सम्मान देने का काम पार्टी से उपर उठकर करने का माद्दा नीतीश कुमार में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान जाने के मुद्दे का खुल कर समर्थन करना तथा उसे नेक मुुहिम की संज्ञा देने में तनिक भी पीछे नहीं हटे. प्रदेश के भाजपा नेताओं से पूछा कि वह लोग यही जिगर क्यों नहीं दिखाते? क्या मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई काम नही किया जिसकी चर्चा कई राज्यों में हो रही है? परन्तु हृदय की यह विशालता जो नीतीश कुमार में है, वैसी विशालता भाजपा के नेता नही दिखाते हैं.
हृदय की विशालता नहीं दिखाते भाजपा के नेता : रणवीर नंदन
हृदय की विशालता नहीं दिखाते भाजपा के नेता : रणवीर नंदनपटना़ जदयू के विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता हृदय की विशालता नहीं दिखाते. उन्होंने कहा कि संकीर्णता की राजनीति करना तो कोई भाजपा से सिखे. यह वैसी पार्टी हो गई है जिसे सिर्फ अपनी दही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement