दूरदर्शन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव की फ्लैट से गहना व नकद चोरी- एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा स्थित सीता अपार्टमेंट की घटना – तारा इंकलेव में भी चोरों ने किया रिटायर्ड इंजीनियर की फ्लैट में हाथ साफ संवाददाता, पटना दूरदर्शन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव एसपी सिंह के खाजपुरा स्थित सीता अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 303 में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना काे अंजाम दिया. चोर अपने साथ करीब एक लाख के गहने व पांच हजार नकद ले गये. चोरों ने फ्लैट का मेन गेट का ताला तोड़ दिया और आराम से अंदर जा कर घटना को अंजाम दिया. उस समय फ्लैट में कोई नहीं था. यह घटना शनिवार को दिन में 11 बजे से लेकर एक बजे के बीच हुई. एसपी सिंह व उनका पूरा परिवार अपने-अपने काम से फ्लैट से 11 बजे निकल गये थे. श्री सिंह जब एक बजे वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि फ्लैट के दरवाजा में आगे से कुंडी लगी है और ताला गायब है. फ्लैट के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमीरा तोड़ कर चोरों ने उनकी पत्नी के गहने व नकद गायब कर दिये थे. हालांकि, उन लोगों ने लैपटॉप व मोबाइल को हाथ तक नहीं लगाया. घटना की जानकारी उन्होंने एयरपोर्ट पुलिस को दी. खास बात यह है कि अपार्टमेंट में गार्ड की भी ड्यूटी है, लेकिन उसे भी चोरी की भनक नहीं लग पायी. श्री सिंह ने बताया कि करीब एक लाख के गहने व पांच हजार नकद चोर अपने साथ ले गये. वहीं, बगल के तारा इंकलेव में रहनेवाले रिटायर्ड इंजीनियर अखिलेश्वर प्रसाद की फ्लैट का भी ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. किसी जानकार ने दिया घटना को अंजाम एसपी सिंह व उनका पूरा परिवार अपने-अपने काम से 11 बजे फ्लैट से बाहर निकले. आये दिन फ्लैट में कोई न कोई परिवार का एक सदस्य रहता था. लेकिन, चोरों को इस बात की जानकारी हो गयी कि फ्लैट में रहने वाले तमाम लोग बाहर चले गये हैं. इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया. इससे यह स्पष्ट है कि किसी जानकार ने ही चोरों को यह जानकारी दी होगी.
BREAKING NEWS
दूरदर्शन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव की फ्लैट से गहना व नकद चोरी
दूरदर्शन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव की फ्लैट से गहना व नकद चोरी- एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा स्थित सीता अपार्टमेंट की घटना – तारा इंकलेव में भी चोरों ने किया रिटायर्ड इंजीनियर की फ्लैट में हाथ साफ संवाददाता, पटना दूरदर्शन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव एसपी सिंह के खाजपुरा स्थित सीता अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 303 में चोरों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement