कंपनी द्वारा हाजीपुर साइड में भी काम शुरू करने के लिए शेड बना कर सामान गिरा दिया गया है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने से काम में देरी हो रही है. कांट्रैक्टर द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पुल निर्माण निगम सहित बिजली कंपनी को लिखा गया है, ताकि पीपा बनाने के काम में सहूलियत हो.
पटना साइड में बिजली की सुविधा उपलब्ध होने से कंपनी द्वारा पीपा बनाने का काम शुरू हो गया है. बनाने का ठेका सृष्टि डेवलपर्स को मिला है. गांधी सेतु के अगल-बगल पीपा पुल तैयार करने के लिए डेढ़ साल का समय रखा गया है. गांधी सेतु के दोनों ओर गंगा नदी में डेढ़-डेढ़ किमी का पीपा पुल तैयार होगा.