पटना सिटी की खबरें दो सूफी सर्किट से जुड़े धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल खानकाह की बढ़ायी जाये सुरक्षा, गायब पवित्र कदम-ए-रसूल की हो बरामदगी, दोषियों पर हो कार्रवाई प्रतिनिधि, पटना सिटीमालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया स्थित खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल की बरामदगी, पुलिस की सुस्त खोजबीन की नीति व भू माफिया को पनाह देने पर रोष जताया गया. यह सब कुछ शनिवार को खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ में आयोजित विभिन्न खानकाहों के गद्दनशीं की बैठक में उभर कर सामने आयीं. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए खानकाह मीतन घाट के सैयद शाह शमीमद्दीन अहमद मुनएमी ने बताया कि प्रशासन को कार्य करने का दायित्व दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए फिर बैठक बुलायी जायेगी. बफ्फ बोर्ड व जिला प्रशासन 400 वर्ष प्राचीन खानकाह, जो धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल से अहम है, उसे सूफी सर्किट से जोड़ा जाये. उसका सौदर्यकरण कराया जाये. धार्मिक आस्था से जुड़े स्थल की हिफाजत होनी चाहिए. गद्दनशी ने बताया कि आवाम से भी संयम बरतने व कानून को कार्य करने को कहा गया है. बैठक में बड़ी खानकाह बिहारशरीफ के गद्दनशीं सैयद शाह सैफउद्दीन फिरदौसी, मनेरशरीफ खानकाह के गद्दनशीं सैयद शाह तारिक इनातुल्ला फिरदौसी, मंगल तालाब खानकाह के गद्दनशीं सैयद शाह मिस्स बाहुल्य हक इमादी व सिमली स्थित खानकाह फैयाजिया के सैयद शाह फैयाज हुसैन फैयाजी शामिल थे. बैठक के बाद फैजल अहमद कादरी, सैयद रिजवी हुसैन समेत अन्य ने अपनी बातों को रखा. क्या है वाक्या : मालसलामी थाना के पीरदमरिया में स्थित 400 से भी अधिक पुरानी हजरत सैयद शाह जैनूल अबादीन उर्फ पीरदमरिया शाह के खानकाह में लगभग 1400 वर्ष प्राचीन कदम-ए-रसूल यहां थी. पत्थर पर अंकित मोहम्मद साहिब के कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) गायब होने का मामला छह जनवरी को प्रकाश में आया. जब सालाना उर्स पर शाम की नमाज के बाद जायरीनों को पत्थर पर अंकित कदम-ए-रसूल की जियारत करानी थी, इसके लिए जब आलमीरा में रखे बक्सा खोला गया, तो उसमें से पत्थर पर अंकित मोहम्मद साहिब के कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) गायब मिला. खानकाह बफ्फ बोर्ड के अधीन चलता था. इसके लिए एक केयर टेकर था. जो इसकी देखभाल करता है. इस संबंध में एक प्राथमिकी मालसलामी थाना में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तफतीश चल रहा है. मतभेद छोड़ संगठित हो कार्यकर्ता : नंदकिशोर पटना सिटी. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. आपसी मतभेद को भूला संगठित व एकजुट होकर कार्य करे. ये बातें शनिवार को खाजेकलां में सक्रिय सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक नंदकिशोर यादव ने कहीं. अभियान में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. मौके पर भाजपा नेता किरण शंकर, अनंत अरोड़ा, जयशंकर प्रसाद, राजेश साह, मुन्ना कुमार, प्रिंस आर्य, नवल किशोर सिन्हा, मोहन दास गुप्ता, रणजीत कुमार, अजय मेहता, रवींद्र सिंह, राजू मेहता, संतोष जायसवाल, अजय सिंह मौजूद थे. कर्मयोगियों का हुआ सम्मान पटना सिटी. कलाकार संघ के सदस्यों व बुद्धिजीवियों की बैठक शनिवार को आलोक चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शाद अजीमबादी के स्मृति पर्व पर कवि अरुण शाद्वल, गोहर शेखपूरवी, महेंद्र अरोड़ा व अकबर रजा जमशेद को सम्मानित किये जाने पर खुशी जतायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि कर्मयोगियों को यह सम्मान है, जो उत्साह के आगे और कुछ करेगे. बैठक में जीतेंद्र मोहन, प्रभात कुमार धवन, संजीव यादव, संजय कुमार, राजेश राज, अनिल रश्मि, राकेश कपूर, प्रभात जायसवाल, प्रो दिनेश कुमार, प्रो शरदेंदु कुमार, नवीन रस्तोगी व धीरज सहगल समेत अन्य मौजूद थे. सेवा का लाभ स्लम बस्ती व गांव-कसबों के लोगों में पहुंचे : डीजीपी गरीबों व असहायों में बांटा गया कंबल, बोरिंग का उद्घाटन प्रतिनिधि, पटना सिटी पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर ने कहा कि समाज सेवा का लाभ झोंपड़ी में रहनेवालों व गांव-कसबों के लोगों तक पहुंचनी चाहिए. क्योंकि, सेवा धर्म से ही मानवीय मूल्य समाज में स्थापित होते है. डीजीपी शनिवार को मालसलामी स्थित गांधी आर्य कन्या उच्च विद्यालय में गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण करने पत्नी पूनम ठाकुर के साथ आये थे. दोनों ने लगभग एक हजार लोगों में कंबल का वितरण किया. मारवाड़ी युवा मंच व रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव देवड़ा व बीएन कपूर ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि हीरा लाल शाह व विशिष्ट अतिथि चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत संयोजक विजय यादव व राजकुमार गोयनका ने की. कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा ने किया. आयोजन में दिनेश भदानी, सुनील केसरी, सौरभ, नीरज, संदीप कमलिया, मनोज खेतान, विकेश अग्रवाल, प्रकाश सुल्तानियां, मनीष सर्राफ, अनिल केसरी व अर्जुन पासवान समेत अन्य मौजूद थे. इससे पहले डीजीपी ने चौकशिकारपुर में प्याऊ के लिए कराये गये निजी बोरिंग व प्राचीन कुआं के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता पोद्दार ने की. मौके पर मुख्य अतिथि हीरा लाल शाह व विशिष्ट अतिथि चैंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष ओपी साह, गोविंद कानोडिया, अनंत अरोड़ा, पूर्व उप महापौर संतोष मेहता, पार्षद शिव मेहता, अमित कानोडिया, श्वेता कानोडिया, जया सुल्तानियां समेत अन्य मौजूद थे. उपकरणों की कमी झेलते वार्ड में कैसे होगी सफाई पटना सिटी. पटना नगर निगम सिटी अचंल में शनिवार को वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. जिसमें उपस्थित उप महापौर रूप नारायण मेहता व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के समक्ष पार्षदों ने अपनी समस्याओं को रखा. बैठक में पार्षदों ने कहा कि उपकरणों व संसाधनों की कमी के कारण सफाई कार्य सुचारु ढंग से नहीं हो पाता है. कबीर अंत्येष्ठी योजना की राशि नहीं मिलती है. वार्ड में राजस्व संग्रह केंद्र खुलनी थी, जो अब तक नहीं खुली. राशनकार्ड में गड़बड़ी है. इसके अलावा भी अन्य समस्याओं को रखा गया. जिस पर समाधान की दिशा में कार्य करने का भरोसा दिया गया. बैठक में पार्षद मुमताज जहां, बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल, रामनाथ चौधरी, समेत अन्य मौजूद थे. शौचालय निर्माण को लाभुकों को मिला दस्तावेज पटना सिटी. पटना नगर निगम सिटी अचंल में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह व शौचालय निर्माण के लाभुकों के बीच चेक व दस्तावेज प्रदान किया गया. कार्यक्रम में महापौर अफजल इमाम, उप महापौर रूप नारायण मेहता, उप नगर आयुक्त सह नगर सचिव मोमोक्षु कुमार चौधरी ने लाभार्थियों में चेक का वितरित किया. नगर सचिव ने बताया कि 17 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में दस-दस हजार रुपये की राशि का चेक दिया गया है. इसी प्रकार राजीव आवास योजना के तहत दीघा के 12 लाभुकों को पास बुक निर्गत किया गया. जबकि वार्ड संख्या 61 के 99 व वार्ड संख्या 68 के 98 लाभुकों को निजी शौचालय निर्माण के लिए सहमतिपत्र प्रदान की गयी. शौचालय निर्माण के लिए दो किस्तों में साढ़े सात हजार व साढ़े चार हजार रुपये की राशि दी जायेगी. नगर सचिव ने बताया कि शहर में तीन और रैन बसेरा बनाना है. इसके लिए स्थल चयन का कार्य चल रहा है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो सूफी सर्किट से जुड़े धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल खानकाह की बढ़ायी जाये सुरक्षा, गायब पवित्र कदम-ए-रसूल की हो बरामदगी, दोषियों पर हो कार्रवाई प्रतिनिधि, पटना सिटीमालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया स्थित खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल की बरामदगी, पुलिस की सुस्त खोजबीन की नीति व भू माफिया को पनाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement