21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने की कवायद शुरू

एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने की कवायद शुरू – एमयू में वर्तमान में काफी पीछे चल रहा है सिलेबस – नये सत्र से हर हाल में सभी कॉलेजों को एकेडमिक कैलेंडर का करना होगा पालनसंवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. वर्तमान में […]

एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने की कवायद शुरू – एमयू में वर्तमान में काफी पीछे चल रहा है सिलेबस – नये सत्र से हर हाल में सभी कॉलेजों को एकेडमिक कैलेंडर का करना होगा पालनसंवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. वर्तमान में सिलेबस काफी पीछे चल रहा है. नये सत्र से हर हाल में सभी कॉलेजों के एकेडमिक कैलेंडर का पालन करना होगा. क्योंकि राजभवन के द्वारा अब सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक एकेडमिक कैलेंडर जारी करने पर विचार चल रहा है. इसके बाद हर हाल में सभी विवि उसी कैलेंडर को फॉलो करेंगे. वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय को छोड़कर दूसरे सभी विश्वविद्यालयों का एकेडमिक कैलेंडर पटरी पर नहीं है. मगध विवि में सत्र अभी भी करीब दो से तीन महीना लेट चल रहा है. असल में यहां एडमिशन ही लेट तक चलता है. अगस्त सितंबर तक नामांकन यहां आम बात है. जबकि पीयू में जून में ही नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर ली जाती है. ज्यादा से ज्यादा 15 जुलाई तक सभी कक्षाएं यहां प्रारंभ हो जाती हैं, जबकि मगध यूनिवर्सिटी में अगस्त सितंबर तक भी कक्षाएं ही शुरू होती हैं. हालांकि हर कॉलेज का यह हाल नहीं है लेकिन ज्यादातर कॉलेज की यही स्थिति है. परीक्षा विभाग भी इसी कारण से लेट से परीक्षाएं आयोजित करता है. लेकिन एमयू में इस बार हर हाल में सभी परीक्षाओं को मई-जून से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी कॉलेजों को समय रहते सिलेबस पूरा करने का निर्देश भी जल्द ही भेजा जाना है. अगले सत्र से हर हाल में जुलाई में सत्र प्रारंभ कर दिया जायेगा. राजभवन में 18 फरवरी को होने वाले कुलपतियों की बैठक में इस संबंध में भी कोई ठोस निर्णय लिये जायेंगे. अगले सत्र से हर हाल में सत्र समय पर शुरू करना है और विवि एकेडमिक कैलेंडर को हर हाल में फॉलो करेगी. राजभवन में भी इस पर विचार चल रहा है और 18 के बाद कोई ठोस निर्णय होगा. एक साल थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन अगले सत्र से छात्रों को इसका पूरा लाभ मिलेगा. प्रो आशा सिंह, इंचार्च, एमयू शाखा कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें