एडमिशन से पहले पैरेंट्स को फॉर्म लेने की चिंतासेंट जेवियर स्कूल के फॉर्म की हुई ब्रिक्रीअहले सुबह से ही लाइन में लगे लोगलाइफ रिपोर्टर पटनानौनिहालों के स्कूल में एडमिशन कराने को लेकर पैरेंट्स की चिंता होनी स्वाभाविक है. कुछ ऐसी ही चिंता और उत्सुकता का दौर सेंट जेवियर स्कूल में देखने को मिला, जब शनिवार को एलकेजी में एडमिशन के लिए सुबह से ही पैरेंट्स परेशान दिखे. उनकी परेशानी का आलम यह रहा कि ठंड के मौसम में भी सभी के माथे पर चुहचुहा गये थे. ज्ञात हो कि सेंट जेवियर स्कूल की फॉर्मों की बिक्री तीन दिन होगी. जिसके पहले दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.सुबह सबेरे ही लगायी दौड़आइसीएसइ और बिहार बोर्ड के लिए बिकने वाले इस फॉर्म की कीमत पांच सौ रूपये थी. जिसे खरीदने के लिए कई पैरेंट्स अपने नौनिहालों के साथ सबेरे से ही स्कूल पहुंच चुके थे. फाॅर्म की बिक्री के लिए स्कूल के प्रांगण में ही काउंटर बनाये गये थे. इसमें महिलाओं के लिए दो और पुरूषों के लिए तीन काउंटर थे. स्कूल के बाहर फॉर्म की ब्रिक्री के बाबत जरूरी जानकारी दे दी गयी थी. बहादुरपुर के रहने वाले विमलेश बताते हैं, स्कूल में एडमिशन को लेकर इतना टेंशन है कि कुछ बता नहीं सकते हैं. रात में देरी से सोना हुआ और सुबह सबेरे ही उठ कर यहां आ गया कि लाइन में पहले लग सकूं. पोस्टल पार्क से अपनी फैमिली के साथ आये राकेश कहते हैं, एडमिशन होना तो बाद की बात है, सबसे बड़ी समस्या सुबह उठ कर फॉर्म खरीदने की लंबी कवायद की है. जाड़े के मौसम में इस काम के लिए लगने में बहुत दिक्कत आती है.एक-दूसरे से पूछते रहे लोगफॉर्म लेने के लिए बनी लाइन में जो पहले से लगा था, उनसे बाद में आने वाले लोग कई तरह के सवाल पूछते नजर आये. काउंटर खुलने के बाद लोगों ने आपस में ही पूछ कर फॉर्म भरने लगे. फॉर्म लेने के लिए पहले से ही स्लीप में बच्चे का नाम, उम्र, जन्मतिथि और पते के साथ भर कर देना था. फॉर्म में दिये गये निर्देश के अनुसार पैरेंट्स बच्चों की हाइट मापने को लेकर भी काफी परेशान दिखे. कुछ पैरेंट्स अपने साथ ही फीता लेकर प्रांगण में ही हाइट लेते रहे. ज्ञात हो कि फॉर्म को भर कर उसी दिन जमा भी करना था.- सुबह साढ़े पांच बजे से ही आया हूं. पसंद के अनुसार दो स्कूलों का फॉर्म ले चुका हूं. यहां देखते हैं क्या होता है.राजीव कुमार, बुद्धा कॉलोनी- करीब पांच बजे ही यहां आ गया था. पहला स्कूल है जहां फॉर्म लेने के लिए आया हूं. नजदीक था तो आने में कोई दिक्कत नहीं हुई.अमित कुमार, दलदली रोड- बच्चे की भविष्य को लेकर चिंता है. करीब सात बजे यहां आया. डॉन बॉस्को में भी अप्लाइ किया हूं. देखते हैं कहां एडमिशन होता है.उदय शंकर, भंवर पोखर- यह पहला स्कूल है, जहां बच्चे के एडमिशन की कोशिश में लगा हूं. सुबह करीब छह बजे ही आया और लाइन में लग गया.अमित कुमार, पश्चिमी लोहानीपुर- बच्चे की भविष्य को लेकर चिंता तो होगी ही, पूरी फैमिली को लेकर आया हूं. सुबह करीब छह बजे आया.नवीन कुमार मिश्रा, राजीव नगर- ढंड में सुबह आने पर दिक्कत तो हुई. फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पूरी तैयारी की हूं. साढ़े सात बजे आ गयी थी.वंदना, एसके पुरी- एक स्कूल में पहले से भी अप्लाइ की हूं. यहां भी करनी है. एडमिशन फॉर्म भरने को लेकर पूरी प्रक्रिया कर ली हूं.रिंकी, हनुमान नगर
BREAKING NEWS
एडमिशन से पहले पैरेंट्स को फॉर्म लेने की चिंता
एडमिशन से पहले पैरेंट्स को फॉर्म लेने की चिंतासेंट जेवियर स्कूल के फॉर्म की हुई ब्रिक्रीअहले सुबह से ही लाइन में लगे लोगलाइफ रिपोर्टर पटनानौनिहालों के स्कूल में एडमिशन कराने को लेकर पैरेंट्स की चिंता होनी स्वाभाविक है. कुछ ऐसी ही चिंता और उत्सुकता का दौर सेंट जेवियर स्कूल में देखने को मिला, जब शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement