Advertisement
मौत की ‘फिसलन’ रास्ते से हटाओ
पटना : निगम क्षेत्र में सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल होने के कारण जब-तब दुर्घटना होते रहती है और इसमें कई लोगों की जान भी चली गयी है. तीन वर्ष पहले बेली रोड पर नौंवी की एक छात्रा की मौत सड़क पर रखे बालू के कारण ही हुई थी और मंगलवार की शाम बेऊर मोड़ के […]
पटना : निगम क्षेत्र में सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल होने के कारण जब-तब दुर्घटना होते रहती है और इसमें कई लोगों की जान भी चली गयी है. तीन वर्ष पहले बेली रोड पर नौंवी की एक छात्रा की मौत सड़क पर रखे बालू के कारण ही हुई थी और मंगलवार की शाम बेऊर मोड़ के समीप इसी कारण बाइक सवार की दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
निगम क्षेत्र में सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करना या भवन निर्माण के लिए रखना, नगरपालिका एक्ट के अनुसार अपराध है. इसको लेकर कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है. बावजूद इसके सड़कों पर ही गिट्टी बालू का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है और निगम प्रशासन एक के बाद एक मौत का तमाशा देख रहा है.
हर गली-मुहल्ले में चलती है मनमानी : निगम क्षेत्र की मुख्य सड़क हो या फिर मुहल्लों की गलियां, यहां धड़ल्ले से बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार सड़कों पर ही किया जा रहा है. मुहल्लों में आमलोग भी भवन निर्माण को लेकर बिल्डिंग मैटेरियल रख देते हैं. इन दुकानदारों व प्राइवेट लोगों की मनमानी निगम प्रशासन भी देखता है, पर कार्रवाई कुछ नहीं की जाती. इससे कारोबारियों का हौसला बुलंद रहता है.
पटना : राजधानी में ध्वनि व वायु प्रदूषण मानक से काफी बढ़ गया है. प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें नगर निगम से सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वाले और बिना ढक कर निर्माण कराने वालों को चिह्नित करने को कहा गया था. मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त जय सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वाले को चिह्नित कर दंडित करना सुनिश्चित करें.
नगर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि सड़क पर कारोबार करने वाले हों या फिर प्राइवेट व्यक्ति का बिल्डिंग मैटेरियल रखा हो, तो संबंधित एजेंसी या व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें. साथ ही निगम क्षेत्र में किसी तरह का निर्माण चल रहा है, तो ढक कर निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करायें, ताकि वातावरण में धूल व मिट्ठी नहीं फैले. एक सप्ताह में क्या कार्रवाई की गयी इसका ब्योरा प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement