पटना: राज्य के 40 हजार पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी की गयी है. राशन भत्ते में एक हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गयी है.
अब पुलिसकर्मियों को हर माह दो हजार रुपये राशन भत्ते के रूप में दिये जायेंगे.
इससे सरकार के खजाने पर प्रतिवर्ष 48 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. वरदी भत्ता व विशेष कर्तव्य भत्ता यानी उग्रवाद भत्ता पर सहमति नहीं बनी. इस पर फिर से नयी कमेटी विचार करेगी.