पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार से दो दिन दरभंगा में सेवा यात्रा पर रहेंगे. वह शुक्रवार को वहां विकास योजनाओं का निरीक्षण, उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक है.
इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास, गेहूं की खरीदारी, पेयजल व स्वच्छता, राशन- केरोसिन कूपन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, कब्रिस्तानों की घेराबंदी, कानून व्यवस्था की स्थिति आदि मामलों की समीक्षा होगी. मौके पर विकास आयुक्त फूल सिंह, एडीजी मुख्यालय रवींद्र कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ धर्मेद्र सिंह गंगवार, समाज कल्याण सचिव राजित पुनहानी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा समेत अन्य विभागों के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
दरभंगा में होनेवाली बैठक में उस प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय आरक्षी महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक के अलावा सभी जिलों के डीएम व एसपी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री की अगली सेवा यात्रा 22 व 23 जून को मुंगेर व लखीसराय में होगी.