Advertisement
लिट्टी ‘वसूली’ में रंगेहाथ पकड़ाये सिपाही
पटना : राजीव नगर थाने में तैनात दो सिपाही को फ्री में लिट्टी खाना महंगा पड़ गया. गश्ती कर रहे डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिब्ली नोमानी की नजर उन दोनों पर पड़ गयी. जब उन्होंने जानकारी ली, तो सारी कहानी सामने आ गयी. इसके बाद सिपाही अरुण कुमार सिंह व अरुण कुमार राम के […]
पटना : राजीव नगर थाने में तैनात दो सिपाही को फ्री में लिट्टी खाना महंगा पड़ गया. गश्ती कर रहे डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिब्ली नोमानी की नजर उन दोनों पर पड़ गयी. जब उन्होंने जानकारी ली, तो सारी कहानी सामने आ गयी.
इसके बाद सिपाही अरुण कुमार सिंह व अरुण कुमार राम के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए एसएसपी मनु महाराज को इससे संबंधित रिपोर्ट भेज दी है, साथ ही दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं डीएसपी ने बताया कि गरीब दुकानदार की मुफ्त में लिट्टी खाने से उनका नुकसान होता है, क्योंकि लिट्टी बेच कर ही वह और उसका पूरा परिवार जीवनयापन करता है. साथ ही इससे पुलिस का नाम भी बदनाम होता है.
दरअसल, डीएसपी डाॅ नोमानी गश्ती के क्रम में राजीव नगर के जयप्रकाश नगर नाले के पास पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि भोला राय की लिट्टी दुकान में दो सिपाही खड़े हैं. हथियार व ड्रेस में एक सिपाही खुद ही बरतन से लिट्टी निकाल रहा था. उन्हें कुछ अजीब लगा, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवायी और दुकान पर पहुंच गये. डीएसपी को देख दोनों सिपाही
सकपका गये. इसके बाद डीएसपी ने दुकानदार से इस संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि वे लोग हमेशा मुफ्त में फ्री में लिट्टी खाते हैं, जबकि उस लिट्टी बेचने के बाद मिले पैसे से भोला राय अपना पूरा परिवार चलाता है.
मुनाफे पर पड़ रहा असर : फ्री में खाने के कारण उनका मुनाफा कम जाता है. डीएसपी ने तुरंत ही दोनों सिपाहियों का नाम लिखा और कार्रवाई करने की रिपोर्ट एसएसपी के पास भेज दी. इसके साथ ही दोनों को राजीव नगर थाने से पुलिस लाइन बुला लिया गया. बताया जाता है कि ये दोनों आठ माह से राजीव नगर थाने में तैनात थे और गश्ती की जिम्मेवारी उन्हें मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement