पटना: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के 37वें स्थापना दिवस पर दारोगा प्रसाद राय पथ में महासम्मेलन का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने की. मंच का संचालन उपाध्यक्ष कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा ने किया.
संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने बताया कि इसमें राज्य के तमाम जिला के कार्यकारिणी समिति को सरकार द्वारा स्वीकृत संघ नियमावली के अनुसार तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के बाद भंग करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देश बंधु आजाद, राजेंद्र प्रसाद, उपेंद्र शर्मा, सियाराम शर्मा आदि भी मौजूद थे.