पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित व मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति व विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए आदर्श अस्पताल बनाना है.
इसके लिए विशषज्ञों के साथ टीम गठित करते हुए कार्ययोजना बना कर अस्पताल को विकसित किया जायेगा. प्रसूति गृह वातानुकूलित होगी. मरीजों के परिजनों के लिए विश्रम कक्ष, वार्डो की सफाई, खुले स्थान में बच्चों के लिए पार्क का निर्माण , झूला लगाने और हरियाली का काम कराया जायेगा. रात्रि पाली में काम करनेवाले चिकित्सकों के लिए आवास की व्यवस्था की जायेगी. इसमें चार डॉक्टर और आठ नर्स रह सकेंगे.
बैठक में रोगी कल्याण समिति के लिए कमरे का भी आवंटन किया गया. बैठक में पटना प्रमंडल के आरपीएम शैलेश कुमार, एनएचएसआरसी के अजीत कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, नगर निगम, जल पर्षद, खाजेकलां के थानाध्यक्ष प्रेम सागर , उपमहापौर रूप नारायण मेहता , रोगी कल्याण समिति के सदस्य, अस्पताल के अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप व डॉ अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. विकास के लिए कार्ययोजना बनने व जरूरतों को चिह्न्ति करने बाद बजट बना कर विभाग के पास भेजा जायेगा.
यह भी बैठक में तय किया गया कि अस्पताल में निर्धारित मापदंड के अनुकूल चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्य करें.