Advertisement
पांच बीसीओ का वेतन रोका गया
डीएम ने कहा- धान खरीद में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त मुख्यालय से फरार रहने वाले बीसीओ की होगी मोबाइल ट्रैकिंग पटना : धान खरीद में लापरवाही के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बिहटा, पटना सदर, दनियावां, बाढ़ एवं अथमलगोला का वेतन रोक दिया गया है इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. […]
डीएम ने कहा- धान खरीद में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मुख्यालय से फरार रहने वाले बीसीओ की होगी मोबाइल ट्रैकिंग
पटना : धान खरीद में लापरवाही के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बिहटा, पटना सदर, दनियावां, बाढ़ एवं अथमलगोला का वेतन रोक दिया गया है इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहटा, पटना सदर, दनियावां, बाढ़ एवं अथमलगोला से भी जवाब तलब किया गया है कि बगैर सूचना के बीसीओ कैसे गायब चल रहे हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी के प्रखण्ड मुख्यालय से बाहर रहने की शिकायत प्राप्त हो रही है, मुख्यालय से फरार रहने के कारण धान की खरीद प्रक्रिया बाधित हो रही है. इसी के मद्देनजर जिनकी बुरी स्थिति है उनका वेतन रोका गया है.
एसडीओ अपने क्षेत्र अन्तर्गत धान खरीद की रोज करेंगे समीक्षा :
अब मुख्यालय से फरार रहने वाले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी की मोबाइल ट्रैकिंग कर शिकंजा कसा जायेगा. इसके लिए एसडीओ अनुमण्डल स्तर के नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.
सभी एसडीओ को धान खरीद प्रक्रिया की रोज समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. धान खरीद की धीमी प्रगति के लिए संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी भी जिम्मेवार होंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति में व्यक्तिगत रुचि लेने के लिए कहा गया है. खरीद की धीमी प्रगति के लिए संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
चावल मिल की टैंगिंग की गयी जारी
इसके साथ ही सभी पैक्सों के लिए चावल मिलों की टैगिंग जारी कर दी गयी है. सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, संबंधित पैक्सों को मिलों की टैगिंग के संबंध में अवगत करायेंगे. अबतक जिले में 7600 क्विंटल धान की खरीद की गयी है.
सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दैनिक रूप से पैक्सों से समन्वय करते हुए खरीद की गति बढ़ाने के लिए कहा गया है. जिला स्तर पर अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीद की दैनिक समीक्षा करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement