Advertisement
मोबाइल दुकान का ताला तोड़ सवा लाख की चोरी
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज में स्थित दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लगभग सवा लाख रुपये के मोबाइल व सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार व जदयू नेता विश्वनाथ कुमार ने बताया कि मां कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान को रविवार की रात बंद कर उसी के […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज में स्थित दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लगभग सवा लाख रुपये के मोबाइल व सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार व जदयू नेता विश्वनाथ कुमार ने बताया कि मां कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान को रविवार की रात बंद कर उसी के छत पर स्थित घर चला गया. सोमवार की सुबह जगा, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है.
दुकान के अंदर गया, तो पाया कि चोरों ने दुकान में रखे बीस मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है, जो लगभग एक लाख 25 हजार रुपये की है. दुकानदार की ओर से थाने मेंशिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. हालांकि दुकान के सामने ही सीसीटीवी लगा था. लेकिन, कुहासे की वजह से कैमरामें कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement