गायब तीनों चिकित्सकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक बनाने की कवायद में जुटे अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. वे उस समय भौंचक रह गये, जब निरीक्षण में यह पता चला कि उपस्थिति पंजी में हाजिरी बना कर चार चिकित्सक गायब है.
हालांकि एसडीओ के आने की सूचना पाकर एक चिकित्सक डॉ अलख प्रसाद अस्पताल पहुंच गये. जबकि तीन चिकित्सक गायब रहे. एसडीओ ने बताया कि गायब चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एसडीओ लगभग 11 बजे अस्पताल पहुंचे थे, उस समय तक अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार भी अस्पताल नहीं पहुंचे थे. हालांकि एसडीओ के आने के थोड़ी देर बाद ही वो अस्पताल पहुंच गये. निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को भी गायब पाया गया. एसडीओ ने बताया कि तीन लिपिक संवर्ग, एक चतुथवर्गीय कर्मचारी समेत अन्य गायब थे.
दवा की करें खरीदारी : एसडीओ ने मरीजों से पूछताछ में पाया कि आउटडोर व इंडोर में लगभग आठ माह से दवा नहीं मिल रही है. उन्होंने अधीक्षक को आदेश देते हुए कहा कि आप एक लाख रुपये तक की दवा की खरीदारी कर सकते है. इसकी खरीदारी कर मरीजों को सुविधा दें.
एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान पंजीयन काउंटर पर दो कर्मियों की ड्यूटी थी, जिसमें एक गायब मिले. एसडीओ ने बताया कि गायब चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसकी रिपोर्ट विभाग व डीएम को भेजा जायेगा. उन्होंने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी व मेडिकल स्टाफ की लापरवाही को भी गंभीरता से लिया है.