पटना: राज्य सरकार ने गुरुवार की रात सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. विशेष शाखा की विफलताओं का आरोप ङोल रहे सरकार ने वहां के एडीजी व आइजी को हटा दिया है. पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह एडीजी सुनील कुमार को विशेष शाखा के एडीजी की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है.
दरभंगा जोनल आइजी जीतेंद्र सिंह गंगवार को स्पेशल ब्रांच का आइजी बनाया गया है. सीआइडी कमजोर वर्ग के आइजी अरविंद पांडेय को दरभंगा का जोनल आइजी, होमगार्ड के आइजी आलोक राज को आइजी सीआइडी कमजोर वर्ग, एटीएस के आइजी डॉ परेश सक्सेना को आइजी होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. डॉ सक्सेना को हाल ही में आतंकवादी निरोधी दस्ता का आइजी बनाया गया था.
गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार स्पेशल ब्रांच के एडीजी कुमार राजेश चंद्रा को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी पद पर भेजा गया है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को बीएमपी का एडीजी बनाया गया गया है.