गिरफ्तार संचालक महेश व अनिल समेत दोनों युवतियों से एसएसपी मनु महाराज ने पूछताछ की़ सुलतानगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि पिछले 31 दिसंबर को मुंगेर के बरियारपुर से एक नाबालिग लड़की को जबरन उठा कर आरपीएस मोड़ स्थित परमानंद अपार्टमेंट में देह व्यापार करने के लिए रखा गया था़ दो दिन पूर्व लड़की किसी तरह अपार्टमेंट से भाग कर सुलतानंगज पहुंची़ वहीं, से पुलिस ने लड़की को बरामदगी की थी.
Advertisement
दानापुर और रूपसपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से मारा छापा, सेक्स रैकेट का खुलासा, चार पकड़ाये
दानापुर. सुलतानगंज पुलिस ने रूपसपुर पुलिस के सहयोग से आरपीएस मोड़ स्थित परमानंद अपार्टमेंट में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है़ छापेमारी में दो युवतियां समेत दो संचालकों को रंगेहाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इसके पास से मोबाइल व आपत्तिजनक सामान समेत शराब और दवा बरामद की […]
दानापुर. सुलतानगंज पुलिस ने रूपसपुर पुलिस के सहयोग से आरपीएस मोड़ स्थित परमानंद अपार्टमेंट में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है़ छापेमारी में दो युवतियां समेत दो संचालकों को रंगेहाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इसके पास से मोबाइल व आपत्तिजनक सामान समेत शराब और दवा बरामद की गयी है.
लड़की ने पुलिस को बताया कि दानापुर के आरपीएस मोड़ स्थित परमानंद अपार्टमेंट में उसे रखा गया था़, जहां पर सैक्स रैकेट चलता है़ लड़की के दिये गये पता के आधार पर रूपसपुर पुलिस के सहयोग से सुलतानगंज पुलिस ने रविवार को परमानंद अपार्टमेंट में छापेमारी कर छपरा व कोलकाता की युवतियों समेत दो संचालकों महेश कुमार (ककंड़बाग निवासी) व अनिल कुमार चौधरी (नेउरा निवासी) को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार महेश ने बताया कि अपार्टमेंट को किराये पर दिया था़ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महेश व अनिल प बंगाल समेत अन्य राज्यों से लड़कियां लाकर इस अपार्टमेंट में सैक्स रैकेट संचालित करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement