नयी सरकार बनते हीं मुख्यमंत्री ने सभी विभागो की रिक्तियों का कैलेंडर बनाने का निर्देश देकर युवाओं के हित के सर्वोपरि माना है. तमाम चिकित्सा एवं महाविद्यालयों एवं अस्पताल में तमाम रिक्तियों को भरने का निर्देश देकर बेरोजगार युवाओं में उत्साह भरने का प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में नये इंजीनियरिंग एंव मेडिकल कॉलेज खोलने के पहल कर राज्य के युवाओं के प्रति अपनी पूरी निष्ठा दिखाने का काम किया है. केंद्र की नमो सरकार की लफाजी नहीं है कि महज वोट के खातिर एक करोड़ युुवाओं को नौकरी देने का वादा कर भूल गयी है. वादों की पूर्ति के प्रति निष्ठावान रहने के कारण हीं देश के युवा मुख्यमंत्री युवाओं के चहेते बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री के क्रियान्वयन की इस गति से सबक लेना चाहिए.