Advertisement
बाल श्रम मुक्त अभियान की शुरुआत गया से
पटना : सूबे को बाल श्रम से मुक्त करने की दिशा में पहल शुरू हो गयी है. श्रम संसाधन विभाग गया से इसकी शुरुआत करेगा. विभाग की नजर में गया और मोतिहारी में बाल श्रमिकों की संख्या अधिक हैं. विभाग बाल श्रमिकों का प्रोफाइल बनायेगा. श्रम संसाधन विभाग ने नये साल में बिहार को बाल […]
पटना : सूबे को बाल श्रम से मुक्त करने की दिशा में पहल शुरू हो गयी है. श्रम संसाधन विभाग गया से इसकी शुरुआत करेगा. विभाग की नजर में गया और मोतिहारी में बाल श्रमिकों की संख्या अधिक हैं.
विभाग बाल श्रमिकों का प्रोफाइल बनायेगा. श्रम संसाधन विभाग ने नये साल में बिहार को बाल श्रम से मुक्त करने का निर्णय लिया और इसी निगरानी खुद विभाग के सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ करेंगे. पिछले दिन वे गया के बोधगया में बाल श्रमिकों के एक कार्यक्रम में भाग लिया था और कहा था कि राज्य में बाल श्रम को पूरी तरह से समाप्त किया जायेगा. विभाग ने बाल श्रम को समाप्त करने की दिशा में एक अनूठी पहल की शुरुआत करेगा. मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों का एक प्रोफाइल बनेगा, जिससें उस बच्चे और उसके माता- पिता तथा परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति की पूरी जानकारी होगी. इसका लाभ यह होगा कि सामाजिक और आर्थिक दोनों स्तर पर समस्या से निबटा जायेगा.
इस प्रोफाइल का लाभ यह होगा कि विभाग यह देखेगा कि उस बच्चे की क्या मजबूरी है. पूरी काउंसलिंग होती. यदि बच्चे के मां- बाप को रोजगार की जरूरत है तो वह उपलब्ध कराया जायेगा. बच्चों की पढ़ाई होगी और उनका कौशल विकास भी होगा ताकि आगे चलकर अपना विकास कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement