Advertisement
पुल निर्माण कंपनी पर नक्सलियों का धावा
छपरा-आरा के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल डोरीगंज (छपरा) : छपरा-आरा के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का काम करा रही कंपनी पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. कंपनी के जेनरेटर को केन बम लगाकर नक्सलियों ने उड़ा दिया. यही नहीं निर्माणाधीन पुल को भी उड़ाने का प्रयास किया गया. घटना शुक्रवार […]
छपरा-आरा के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल
डोरीगंज (छपरा) : छपरा-आरा के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का काम करा रही कंपनी पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. कंपनी के जेनरेटर को केन बम लगाकर नक्सलियों ने उड़ा दिया. यही नहीं निर्माणाधीन पुल को भी उड़ाने का प्रयास किया गया. घटना शुक्रवार की रात साढ़े ग्यारह बजे की है.
20-25 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पहले कर्मियों को कैंप से भगाया फिर 65.5 केवीए के जेनरेटर को बम से उड़ा दिया. घटना का कारण निर्माण कंपनी द्वारा लेवी नहीं देना है. नक्सलियों के चले जाने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. कर्मी तथा पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. रात में ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी.
आग पर काबू पाने के लिए बोरिंग चलानी पड़ी. सुबह में 43 नंबर पाया के पास कर्मियों ने बिजली का तार बिछा हुआ पाया, जिसकी जांच करने पर तीन केन बम पाया गया. केन बम कर्मियों के आने-जाने के मार्ग पर लगाया गया था. इसकी सूचना पुन: पुलिस को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंचकर उस स्थल को सील कर दिया गया. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया . सूचना के बाद वहां एसपी सत्यवीर सिंह तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. एसपी ने निर्माण कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
सुबह में पाया नंबर 43 पर नक्सलियों द्वारा चस्पा किया गया एक पोस्टर भी पाया गया जिस पर लेवी नहीं देने पर कंपनी के कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गयी है. नक्सलियों ने बेस कैंप पर भी धमकी भरा परचा लगाया था. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और निर्माण स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस घटना में संलिप्त नक्सलियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement