Advertisement
टूटेगा पार्सल घर, बनेगा वीआइपी लाउंज और मल्टी लेवल पार्किंग
पटना जंकशन. योजना को हरी झंडी मिली, मार्च से शुरू होगा काम आनंद तिवारी पटना : पटना जंकशन का पार्सल घर अब बंद हो जायेगा. इसकी जगह वीआइपी लाउंज और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनेगी. दानापुर मंडल की ओर से इसकी योजना बना ली गयी है. इस योजना को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल गयी […]
पटना जंकशन. योजना को हरी झंडी मिली, मार्च से शुरू होगा काम
आनंद तिवारी
पटना : पटना जंकशन का पार्सल घर अब बंद हो जायेगा. इसकी जगह वीआइपी लाउंज और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनेगी. दानापुर मंडल की ओर से इसकी योजना बना ली गयी है. इस योजना को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल गयी है. दरअसल, यात्री सुविधा में वृद्धि और पटना जंकशन पर बढ़ रहे लोड को कम करने के लिए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.
पार्सल घर को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शिफ्ट किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पार्सल घर तोड़ने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पटना जंकशन के लोड कम करने के लिए यहां से खुलने वाली ट्रेनों को राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व पटना जंकशन पर लोड कम करने के लिए पार्सल घर को हटाने का निर्णय लिया गया है. इससे यात्रियों व व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी.
आइआरसीटीसी करेगा नौ करोड़ रुपये खर्च
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वीआइपी लाउंज व मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण को लेकर नक्शा तैयार कर लिया गया है. नक्शा में नीचे वीआइपी लोगों के लिये लाउंज दर्शाया गया है. वहीं, ऊपरी हिस्से में रिटायरिंग रूम को दर्शाया गया है. बाकी जगह पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनेगी. रिटायरिंग रूम थ्री स्टार होटल के तर्ज पर बनेगा.
लेकिन, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रिटायरिंग रूम का किराया मार्केट से काफी कम होगा. वीआइपी लाउंज, पार्किंग और रिटायरिंग रूम की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी विभाग के पास होगा. रेलवे से लीज पर जमीन लेकर आइआरसीटीसी इसका निर्माण करेगी. इसके लिए आइआरसीटीसी करीब नौ करोड़ रुपये खर्च करेगी. रेलवे अधिकारियों की माने तो मार्च से भवन बनने का काम शुरू हो जायेगा.
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा पार्सल घर
जंकशन का पार्सल घर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके लिए टर्मिनल के पार्सल घर का विस्तार किया जायेगा. इतना ही नहीं पार्सल घर पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत हो जायेगा. साथ ही बुकिंग की सुविधा भी काउंटर व आॅनलाइन दोनों होगी. हालांकि, यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए पटना जंकशन पर पार्सल ऑफिस होगा. यहां सिर्फ कागजी तौर पर बुकिंग होगी, लेकिन सामान राजेंद्र नगर टर्मिनल से ही लोड होंगे.
क्याें लेना पड़ा निर्णय
रेलवे सूत्रों के मुताबिक पटना जंकशन पर पार्सल घर होने से प्लेटफार्म पर जगह की कमी हो जाती है. इससे यात्रियों को परेशानी होती है. प्लेटफार्म संख्या एक पर बनाये गये पार्सल घर को हटाने से यहां काफी जगह मिल जायेगी. साथ ही प्लेटफार्म पर घंटों सामान रखे होने की झंझट से भी छुटकारा मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement