28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं डूबेगी कंकड़बाग कॉलोनी

गुड न्यूज. अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बनेगा मिनी संप हाउस पटना : नगर निगम प्रशासन ने अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस स्थापित करने के लिए जगह चिह्नित कर ली है. साथ ही मिसिंग लिंक भी चिह्नित किये गये हैं. ज्ञात हो कि बारिश के मौसम में कंकड़बाग का इलाका जलमग्न हो […]

गुड न्यूज. अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बनेगा मिनी संप हाउस
पटना : नगर निगम प्रशासन ने अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस स्थापित करने के लिए जगह चिह्नित कर ली है. साथ ही मिसिंग लिंक भी चिह्नित किये गये हैं. ज्ञात हो कि बारिश के मौसम में कंकड़बाग का इलाका जलमग्न हो जाता है.
इस कारण लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं. हालांकि, वर्ष 2008 में कंकड़बाग ड्रेनेज योजना की स्वीकृति मिल गयी थी, लेकिन चयनित एजेंसी ने कई मिसिंग लिंक छोड़ दिये. इस कारण जलजमाव की समस्या आज भी है.
सात करोड़ की लागत
कंकड़बाग के इंदिरा नगर, अशोक नगर, संजय गांधी नगर, रामलखन पथ, डिफेंस कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस बनेगा. इस योजना पर सात करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. योजना को पूरी करने की जिम्मेवारी बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी) को दी गयी है. बीआरजेपी ने स्थल जांच कर ली है. शीघ्र ही कार्य शुरू होगा.
मिसिंग लिंक होंगे दुरुस्त
बीआरजेपी और निगम के अभियंताओं की टीम ने मिसिंग लिंक की सूची तैयार कर नगर आवास विकास विभाग को भेज दिया है. इन मिसिंग लिंक पर होने वाली खर्च की राशि स्वीकृत होते ही इसका भी काम शुरू होगा.
बनेगा पार्क
अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक ड्रेनेज योजना का ट्रैक चैनल है. इस चैनल के ऊपर जगह-जगह अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसे मुक्त करा कर नगर निगम घेराबंदी करायेगा और पार्क का निर्माण होगा. इसको लेकर नगर आयुक्त ने कार्य योजना तैयार कर ली है.
इन पर भी होंगी शहर की निगाहें
– गांधी मैदान में चारों तरफ व सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
– पटना शहर के प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. प्रमुख सड़कों पर पक्का फुटपाथ एवं फ्लावर शेड बनाया जायेगा.
– अशियाना-दीघा सड़क पटना में नौ नालों के ऊपर नयी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. बाकरगंज नाला, सरपेंटाइन नाला, मंदिरी नाला, आनन्दपुरी राजापुर नाला, पटेलनगर नाला, कुर्जी नाला, एस0के0पुरी रेलवे हंटर नाला, बोरिंग केनाल रोड नाला एवं शिवपुरी नाला.
– पटना शहर के 15 पार्कों का सौदर्यीकरण एवं उनमे ओपन जिम का निर्माण कराया जायेगा. एसके पुरी पार्क, वीर कुंवर सिंह हार्डिगं रोड पार्क, शिवाजी पार्क, कंकड़बाग, पुलिस कॉलनी पार्क एवं नवीन पार्क राजवंशीनगर में ओपन जिम, ग्रीन टॉयलट, बच्चों के खेलने का उपस्कर, हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था की जायेगी.
– गांधी मैदान में महिलाओं के लिए ओपन जिम, आधुनिक इंडोर जिम, बच्चों के खेलने के लिए एक उत्कृष्ट चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण.
– डाकबंगला चौराहे के नजदीक विद्यालय निरिक्षिका कार्यालय को तोड़कर वहां बहुमंजिला टावर बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसमें नीचे के तीन फ्लोर को मल्टी लेवल पार्किंग के लिए व्यवस्था तथा ऊपर के सभी फलोर पर आइटी टावर बनेगा.
– बिहार की पारंपारिक कलाओं यथा सिक्की कला, मधुबनी पेंटिंग, सुजनी कला, बांस कला आदि को प्रोमोट करने के लिए दिल्ली हाट की तर्ज गाँधी मैदान में ‘ पाटलीपुत्रा हाट ‘ बनेगा.
– गांधी मैदान के चारों तरफ जगह-जगह पर सुंदर आकर्षक तथा फूल वाल पौधे लगाये जायेंगे तथा चारो ओर चाहरदीवारी तथा वाकिंग ट्रैक के बीच पंद्रह स्थानों पर अलग-अलग सुन्दर पार्क बनाये जायेंगे.
– गांधी मैदान में लोगों एवं पर्यटक को प्रेरित करने के उद्देश्य से दो चलंत वेडिंग जोन विकसित किया जायेगा, जहां चलंत दुकानों में खाने-पीने की चीजें उपलब्ध हो.
– गांधी मैदान के अन्दर लोगों के घूमने के लिए चारों तरफ एक मोरम का अलग लेन बनेेगा.
– गांधी मैदान को आकर्षक एवं खुबसूरत बनाने हेतु अंदर में चारों तरफ खुबसुरत लाईट लगाया जायेगा. गांधी मैदान के चारो ओर बाहरी हिस्से की ढ़लाई करते हुए अलग-अलग छह पार्किंग जोन बनाया जायेगा.
– गुलबीघाट अंतेष्टि स्थल का जीर्णोद्धार किया जायेगा तथा गुलबीघाट जानेवाले पहुंच पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा.
– अशोक राजपथ में डिभाइडर का निर्माण कराया जायेगा.
– करबिगहिया से कंकड़बाग फ्लाई ओभर के नीचे वाहन पार्किंग तथा एक्जीविशन रोड फ्लाई ओभर के नीचे पार्किंग बनाया जायेगा.
– इस वर्ष उल्लार, दानापुर, मनेर, बिहटा, मसौढ़ी इत्यादि में भी सरकारी रूप से उत्कृष्ट छठ पर्व की व्यवस्था होगी.
– रिवर फ्रंट डेवलमेंट योजना के अन्तर्गत सभी घाटों का निर्माण जून 2016 तक कर लिया जायेगा.
– सचिवालय गेट, आर ब्लॉक
गेट, मैंगल्स रोड गेट को तोड़कर चौड़ा किया जायेगा, ताकि वहां ट्रैफिक का आवागमन सुचारू रूप से हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें