Advertisement
पूर्व मुखिया की गोली मार हत्या
वारदात . नाव से उतरते ही हुआ हमला तीन बाइकों पर सवार थे आधा दर्जन अपराधी फतुहा : थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट के पास राघोपुर (वैशाली) बहरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयपाल सिंह यादव (50वर्ष) को तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही […]
वारदात . नाव से उतरते ही हुआ हमला
तीन बाइकों पर सवार थे आधा दर्जन अपराधी
फतुहा : थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट के पास राघोपुर (वैशाली) बहरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयपाल सिंह यादव (50वर्ष) को तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया अपने पैतृक गांव बहरामपुर (राघोपुर) से अपने निवास स्थल रायपुरा फतुहा आने के लिए जेठुली स्थित गंगा घाट पर नाव से उतरे थे. इसी बीच घात लगाये आधा दर्जन अपराधियोें ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जो उनके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों को जख्मी करते हुए निकल गयी.
मुखिया की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सब इंसपेक्टर नीरज कुमार व प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जांच -पड़ताल में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि जयपाल मुखिया 2005 से 2010 तक बहरामपुर पंचायत के दबंग मुखिया के रूप में जाने जाते थे.
इन पर भी पूर्व में तीन लोगों की हत्या करने का आरोप लगा था, जो मामला राघोपुर थाने में दर्ज है. इनमें वह जमानत पर थे. इस हत्या को उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान मुखिया माणिकचंद व मृतक जयपाल सिंह यादव से वर्चस्व को लेकर इस हत्या की कड़ी जोड़ी जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि हत्यारा कोई भी हो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement