Advertisement
इडी ने जब्त की पूर्णिया के अपराधी सुरेश नट की संपत्ति
पटना : कुख्यात सुरेश नट की पूर्णिया में मौजूद संपत्ति को इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जब्त कर लिया. गुरुवार को पूर्णिया शहर के लखनझारी में मौजूद दो कट्ठा पांच धुर जमीन में बने मकान को इडी की टीम ने सील कर दिया है. सुरेश ने इस मकान को 2012 में 16.50 लाख रुपये में खरीदा […]
पटना : कुख्यात सुरेश नट की पूर्णिया में मौजूद संपत्ति को इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जब्त कर लिया. गुरुवार को पूर्णिया शहर के लखनझारी में मौजूद दो कट्ठा पांच धुर जमीन में बने मकान को इडी की टीम ने सील कर दिया है. सुरेश ने इस मकान को 2012 में 16.50 लाख रुपये में खरीदा था. देह व्यापार समेत अन्य कई अवैध धंधों की बदौलत सुरेश नट ने करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा कर ली है.
जांच में सुरेश पर लगे तमाम आरोप सही पाये गये, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. जांच में यह बात सामने आयी कि सुरेश नट ने जितनी संपत्ति जमा की है, उसका कोई ज्ञात स्रोत नहीं मिला है. तमाम संपत्ति को बिना किसी सही स्रोत के ही जमा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement