पटना सिटी: सुलतानगंज पुलिस द्वारा कांड संख्या 257/13 में 22 नवंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर, मछुआ टोली निवासी कृष्णा केवट के पुत्र मिथुन केवट को झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में बिहार निषाद समाज की ओर से बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर के समक्ष धरना दिया गया. अध्यक्षता साधु शरण केवट ने की.
धरना को सहदेव सहनी, प्रदेश अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद, कैलाश चौधरी, हरिहर सिंह, राजा बाबू, दिलीप महतो, राजेंद्र चौधरी, बीके निषाद, नीला देवी, परभोला, सरोज, डॉ धर्मेद्र कुमार यादव, ज्ञानू आदि ने संबोधित किया. नेताओं ने पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से सुलतानगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने आदि मांगें की गयीं. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी नेताओं ने दी. इस सिलसिले में ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा गया.