नववर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पटना : नव वर्ष को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था बुधवार से ही कड़ी कर दी गयी है. हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है और पहले से जारी वाहन चेकिंग को और भी तेज कर दिया गया है. अपराधियों व अपराध पर नकेल कसने के लिए शहर की सड़कों पर मार्च भी निकाला गया. इसमें सिटी एसपी, डीएसपी व थानाध्यक्ष के साथ ही क्विक मोबाइल के जवान शामिल थे.
इस दौरान अवैध शराब, गांजा की बिक्री के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी. साथ ही नव वर्ष को लेकर 31 दिसंबर को रातभर सड़कों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. लहरियाकट बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए एंटी बाइकर्स टीम चौक-चौराहों पर तैनात किये जायेंगे. साथ ही तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खुद ही सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे, ताकि लफंगे किसी प्रकार की हरकत न कर सकें.
सादे वेश में रहेगी पुलिस
सार्वजनिक स्थल जैसे पार्क, चिड़ियाखाना व धार्मिक स्थलों पर सादे वेश में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसमें पुरुष व महिला जवान शामिल होंगे और वे छेड़खानी की घटनाओं पर नजर रखेंगे और उस पर तुरंत ही कार्रवाई करेंगे. जवानों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो वरीय अधिकारियों को तुरंत सूचित करें.
नाव के परिचालन पर रोक
एक जनवरी को नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. संबंधित थानाध्यक्षों को इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए वैसे तमाम घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, जहां से नावों का परिचालन होता है. साथ ही गंगा में गश्ती भी होगी.
होटलों की जांच शुरू
होटलों पर भी पुलिस की विशेष नजर है और इसके लिए जांच शुरू कर दी गयी है. तमाम होटलों के रजिस्टर को खंगाला जा रहा है और संदिग्ध लोगों को कमरा उपलब्ध न कराने का निर्देश भी दिया जा रहा है. साथ ही किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने का आग्रह भी किया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली, गांधी मैदान इलाके के तमाम होटलों की पटना पुलिस की टीम ने जांच भी की.
नहीं होगी शराब की बिक्री
एसएसपी मनु महाराज ने तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में दस बजे रात के बाद शराब दुकान से शराब की बिक्री न हो. अगर यह बात सामने आती है तो कार्रवाई निश्चित है. उन्होंने 31 दिसंबर व एक जनवरी को हर शराब दुकान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. साथ ही इलाके के लाइसेंस बार पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.