22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर पावर प्लांट के लिए मार्च तक साढे तीन सौ एकड़ जमीन का हो जायेगा अधग्रिहण

नवीनगर पावर प्लांट के लिए मार्च तक साढे तीन सौ एकड़ जमीन का हो जायेगा अधिग्रहणप्रधानमंत्री के सवाल पर मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन वीडियोकांफ्रेंसिंग में पीएम ने पूछे कई सवालसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार नवीनगर पावर प्लांट के लिए साढे तीन सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण अगले साल मार्च तक कर लेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार […]

नवीनगर पावर प्लांट के लिए मार्च तक साढे तीन सौ एकड़ जमीन का हो जायेगा अधिग्रहणप्रधानमंत्री के सवाल पर मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन वीडियोकांफ्रेंसिंग में पीएम ने पूछे कई सवालसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार नवीनगर पावर प्लांट के लिए साढे तीन सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण अगले साल मार्च तक कर लेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भरोसा दिलाया है. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव ने मेगा फुड पार्क के निर्माण को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी.प्रधानमंत्री ने साहेबगंज और मनिहारी के बीच बनने वाले गंगा पुल के निर्माण को लेकर अब तक किये गये प्रगति की जानकारी मांगी. यहां गंगा नदी पनर पुल बनना है. इसके लिए केंद्रीय टीम ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री ने छपरा और पूर्णिया में मेडिकल कालेज खोलने को लेकर मानक के आधार परतैयारी को लेकर सवाल किये. इस पर मुख्य सचिव ने उन्हें बताया कि दोनों कार्यों के लिए डीपीआर बनाने की कार्रवाई चल रही है.इसके साथ ही अन्य मेडिकल कालेजों में सीट बढाने के मामले पर भी प्रधानमंत्री ने जानकारी मांगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मनरेगा मजदूरों को आधार कार्ड से जोड़कर बैंक खातें से भुगतान को लेकर की गयी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी. मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें