्रपटना सिटी की खबरें दो एसटीएफ ने युवक को उठाया, हंगामा अपराधी है तो जेल भेजे पुलिस ,थाना कुछ भी नहीं बता रही टायर फूंक की आगजनी, सड़क जाम कीप्रतिनिधि, पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नन्मुहियां नारायण बाबू की गली के समीप में बुधवार को आंबेडकर काॅलोनी के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आगजनी कर अशोक राजपथ को जाम कर रहे लोग पुलिस द्वारा उठाये गये युवक की रिहाई करने व अपराधी है तो जेल भेजने की मांग कर रहे थे. हालांकि, सड़क जाम किये लोगों को बाद में पुलिस ने समझा -बुझा कर हटाया. थाना कुछ भी नहीं बता रहा सड़क पर उतरे लोग व युवक की पत्नी कालो देवी ने बताया कि बीते 26 दिसंबर की रात को आंबेडकर काॅलोनी में स्थित घर पर कुछ लोग खुद को पुलिस बताते हुए आये और राजा को उठा कर अपने साथ जबरन ले गये. इसके बाद परिवार व मुहल्ले के लोगों ने स्थानीय सुल्तानगंज थाना जाकर जानकारी चाही, तो पुलिसवालों ने कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद अगले दिन परिवार के लोग वरीय पुलिस अधीक्षक के यहां भी गये, वहां से भी कुछ भी जानकारी नहीं मिली. पुलिस से भी झड़पघटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी युवक के बारे में जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सड़क पर उतर हंगामा शुरू किया, तो मौके पर पहुंची पुलिस से भी झड़प हुई. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव पहुंचे, इसके बाद मामला को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित युवक को रंगदारी सेल की ओर से उठाया गया है. सड़क जाम की वजह से गांधी मैदान से गायघाट आने व जाने वाले वाले वाहनों का परिचालन मुश्किल हो रही थी. हालांकि, बाद में करीब साढ़े 11 बजे जाम हटाये जाने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया. आतिशबाजी से दुकानदार जख्मी कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधिपटना सिटी. आतिशबाजी से दुकानदार मनोज पंडित के जख्मी हो जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि जग्गी की चौराहा में निजी सामुदायिक भवन में मंगलवार की रात हुई आतिशबाजी से वो जख्मी हुआ है. आतिशबाजी पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस नेता हरिनाथ सिंह, डॉ देवानंद, अरविंद प्रताप, अमीर नायर व रंजीत कुमार ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें सामुदायिक भवन के आसपास में आतिशबाजी पर रोक लगाने की मांग की गयी है. गुमराह कर रही महागठबंधन की सरकार : रामकृपाल अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सप्ताह के समापन पर गरीबों में बांटे कंबल, प्रतिनिधिपटना सिटी. केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि विकास के नाम पर नीतीश सरकार जनता को गुमराह कर रही है. गरीब ठंड की ठिठुरन से मर रहे है, तो डॉक्टर व इंजीनियर को अपराधियों के हवाले कर छोड़ा है. बिहार फिर अराजकता की ओर जा रही है. श्री यादव बुधवार को कच्ची दरगाह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सप्ताह के समापन पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कही. पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव यादव व संचालन मनोज प्रभाकर ने की. इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री शिवनारायण प्रसाद, देवनाथ सिंह, कुमार दिनेश, राजेश्वर राज, विजय वत्स, रामजी प्रसाद, प्रमोद कुमार ने अपनी बातों को रखा. अतिथियों का स्वागत अंशु यादव व धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार सिंह ने की. लापता होने के दिन निकाला था एटीएम से दस हजार अगवा इंजीनियरिंग छात्र का सुराग नहीं, पुलिस तफ्तीश में जुटी प्रतिनिधिपटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कालोनी से अगवा बिल्डर नईम हसन का 18 वर्षीय पुत्र मो. शाहिद अली के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. हालांकि डीएसपी हरि मोहन शुक्ला का कहना है कि पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा, पुलिस इस मामले में अगवा छात्र के मोबाइल टावर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अगवा छात्र के मोबाइल से सिम बदल-बदल कर बात की जा रही है. हालांकि घटना को चार दिन बीत चुके है. परिवार के लोग भी कुछ नहीं बोल रहे है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि 26 दिसंबर को ही शाहिद ने अपने एटीएम से दस हजार रुपये की निकासी की है. इधर पुलिस की एक टीम सिवान में मामले के उद्भेदन को गयी है. क्या है मामला गोपालगंज के बरौली गांव के मूल निवासी नईम हसन का परिवार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कालोनी में रहता है. नईम हसन दुबई में बिल्डर है. बिहटा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र 18 वर्षीय पुत्र मो. शाहिद अली बीते 26 दिसंबर की सुबह घर से ड्रेस पहन कालेज को निकला. इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला. इसी बीच दुबई में पिता के मोबाइल पर पांच लाख रुपये फिरौती का एसएमएस आया. जिसमें पांच लाख रुपये के लिए बेटे को अगवा किये जाने की धमकी थी. इस धमकी के बाद मां शहनाज खातून ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
BREAKING NEWS
्रपटना सिटी की खबरें दो
्रपटना सिटी की खबरें दो एसटीएफ ने युवक को उठाया, हंगामा अपराधी है तो जेल भेजे पुलिस ,थाना कुछ भी नहीं बता रही टायर फूंक की आगजनी, सड़क जाम कीप्रतिनिधि, पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नन्मुहियां नारायण बाबू की गली के समीप में बुधवार को आंबेडकर काॅलोनी के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement