यूएन अधिवेशन में बच्चों ने की हिंसा पर चर्चा पटना. बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को माॅडल यूनाइटेड नेशंस की जेनरल असेंबली का मॉक अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें नौवीं और दसवीं के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और यूनाइटेड नेशंस के विभिन्न सदस्य राष्ट्रों- ईराक, सूडान, सीरिया, जापान, चीन, फ्रांस, यूएसए आदि- के प्रतिनिधि की सक्रिय भूमिका निभायी. इस मॉक अधिवेशन में धर्म एवं समुदाय के नाम पर विश्व में फैल रही हिंसा पर चर्चा की गयी. धर्म के नाम पर बढ़ रही हिंसा के कारणों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों ने इसे रोकने के डिप्लोमैटिक उपाय सुझाये. बच्चों की बातें सुन ऐसा लगा कि ये विश्व में होनेवाली घटनाओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं. इस अधिवेशन के अंत में बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया. इसमें सर्वश्रेष्ठ डेलिगेट का खिताब माास्टर रिशीतोष को मिला, जबकि मास्टर आयुष को सर्वश्रेष्ठ डिप्लोमेट का खिताब दिया गया. मास्टर आदित्य प्रताप वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ क्राइसिस मैनेजर का खिताब पाया. सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम के लिए स्नेहिल एवं अभिषेक को पुरस्कृत किया गया.अधिवेशन का उद्घाटन स्कूल प्राचार्य डॉ वीएस ओझा ने किया. उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अधिवेशन में भाग लेने से खुद का ज्ञान बढ़ता है और उन्हें शुभकामना देते हुए भविष्य में वैश्विक नागरिक बन कर विश्व की समस्याओं को हल करने में सहयोग देने को कहा. स्कूल की सीनियर टीचर विनीता शर्मा और निवेदिता सिंह इस अधिवेशन की प्रमुख आयोजनकर्ता थीं.
BREAKING NEWS
यूएन अधिवेशन में बच्चों ने की हिंसा पर चर्चा
यूएन अधिवेशन में बच्चों ने की हिंसा पर चर्चा पटना. बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को माॅडल यूनाइटेड नेशंस की जेनरल असेंबली का मॉक अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें नौवीं और दसवीं के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और यूनाइटेड नेशंस के विभिन्न सदस्य राष्ट्रों- ईराक, सूडान, सीरिया, जापान, चीन, फ्रांस, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement