22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, दर्जन भर घायल

मनेर : नेवाती मुहल्ला में मगंलवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नेवाती मुहल्ला निवासी मनोज पंडित व लल्लू महरा के बीच […]

मनेर : नेवाती मुहल्ला में मगंलवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नेवाती मुहल्ला निवासी मनोज पंडित व लल्लू महरा के बीच घर के पास रास्ते को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर दो के बीच विवाद होने लगा.
विवाद बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज व मारपीट में तबदील हो गयी. दोनों पक्षों के लोग लाठी – डंडा लेकर भिड़ गये. राकेश कुमार, ब्रह्मा प्रसाद, गिरजा पंडित, अशोक पंडित, अंजनी कुमारी, विनोद कुमार, सुजीत कुमार, विजय कुमार, अमरनाथ, शंभु पंडित, लल्लू महरा व मनोज पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, दोनों पक्षो के लोगों ने एक -दूसरे के खिलाफ मनेर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है
.
चाकूबाजी मामले में गिरफ्तार
बिक्रम. रनियातालाब थाना क्षेत्र के पकरंधा गांव से स्थानीय पुलिस ने अमित कुमार नामक को गिरफ्तार किया है . इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर चाकूबाजी की घटना में शामिल होने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें