पटना सिटी की खबरें तीन पार्टी से निष्कासित करने की मांग पटना सिटी. ऑल इंडिया राजीव गांधी राष्ट्रीय फोरम के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को फोरम के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस स्थापना दिवस पर मुख्यपत्र में पार्टी के शीर्ष नेताओं पर की गयी विवादस्पद टिप्पणी की आलोचना की गयी. साथ ही राट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम, प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश व सुधीर जोशी को पार्टी से निकालने की मांग की गयी. बैठक में कोषाध्यक्ष अभय जायसवाल, महासचिव तनवीर अहमद खान व उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. अवैध शराब जब्त पटना सिटी. बहादुरपुर पुलिस ने गश्ती के दरम्यान लावारिस हालात में 110 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि संदलपुर में पुलिस टीम ने गश्ती के दरम्यान शराब जब्त की है. तीन मंदिरों में दानपेटी तोड़ कर चोरी पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन मंदिरों की दानपेटियों के ताले तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली . मंदिर में घटी चोरी की इन घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि सकरी गली अलाबक्सपुर स्थित ठाकुरबाड़ी व शिव मंदिर की दानपेटियों के तालाें को तोड़ उसमें रखे हजारों रुपये चोरों ने चुरा लिये़ इधर, इसी थाना के अगमकुआं तुलसी मंडी के समीप में स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे हजारों रुपये चुरा लिये. बताया जाता है कि मंदिर के गेट का ताला नहीं टूटने की स्थिति में चोरों ने दानपेटी को खींच कर उसका ताला तोड़ा और उसमें से रुपये चुरा कर फरार हो गये. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां बनवारी टोला निवासी मो जहांगीर के 26 वर्षीय पुत्र मो कमर आलम की हत्था की गुत्थी चौक थाना की पुलिस सुलझाने में लगी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है. संभावना है कि प्रेम- प्रसंग में घटना घटी है. बताते चलें कि सोमवार की सुबह चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब उर्दू मैदान के समीप में ईंट-पत्थर से मार कर युवक की हत्या की गयी थी. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में पूछताछ शुरू की है. छात्र रहस्यमय ढंग से लापता पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रामकृष्ण काॅलोनी, संदलपुर में किराये का मकान लेकर भाइयों के साथ रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. बड़े भाई राजेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है. जमशेदपुर के बागबाड़ा थाना क्षेत्र की न्यू बस्ती , निवासी वीरेंद्र महतो के पुत्र राजेश कुमार ने दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई 22 वर्षीय राजन कुमार महतो उर्फ छोटू नवंबर माह मेें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए रहने आया था. नया टोला में रिजनिंग क्लास करता था. वह बीते 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे वो कोचिंग जाने को निकला, इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. भाई ने अगले दिन थाने में गुमशुगदी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद भी जब पता नहीं चला, तो वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के पास गुहार लगायी है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. परिजनों के अनुसार तीन भाई हैं, जो यहीं रह कर पढ़ाई करते हैं. बंद रहा झाऊगंज फीडर पटना सिटी. एरिया बंच केबल लगाने को लेकर मंगलवार को झाऊगंज फीडर की बिजली आती-जाती रही. सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि तरकारी बाजार, झाऊगंज के पास चार ट्रांसफॉर्मर की बिजली को बंद रखा गया था. इस दौरान कार्य कराया गया.प्रमुख खबरों की सूची-इंजीनियरिंग का छात्र अगवा, पांच लाख की मांगी फिरौती -प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र रहस्मय ढंग से लापता -हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस -तीन मंदिरों में दानपेटी तोड़ चोरी -शताब्दी गुरुपर्व की विकास योजना फरवरी से धरातल पर उतरेगी,सरकार ने प्रबंधक कमेटी को किया है आश्वस्त -पिकनिक मनाने नहीं जा पायेंगे दियारा की रेत पर,नाव परिचालन पर रहेगी रोक, होगी गंगा नदी में गश्ती -गुलजारबाग स्टेशन पर ठहरी रही ढाई घंटे ट्रेन-अतिक्रमण मुक्त करा जमीन सौंपा अस्पताल प्रशासन को –अवैध शराब जब्त -बंद रहा झाउगंज फीडर -सफाईकर्मियों को मिला प्रशिक्षण नवजात की देखभाल कैसे करे
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन पार्टी से निष्कासित करने की मांग पटना सिटी. ऑल इंडिया राजीव गांधी राष्ट्रीय फोरम के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को फोरम के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस स्थापना दिवस पर मुख्यपत्र में पार्टी के शीर्ष नेताओं पर की गयी विवादस्पद टिप्पणी की आलोचना की गयी. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement