28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो गुलजारबाग स्टेशन पर ठहरी रही ढाई घंटे ट्रेनबांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा तिनसुकिया -राजेंद्रनगर से भेजे गये यात्री प्रतिनिधि, पटना सिटी राजेंद्रनगर स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म खाली नहीं रहने की वजह से मंगलवार की शाम बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे तक गुलजारबाग स्टेशन पर रुकी रही. इस दरम्यान […]

पटना सिटी की खबरें दो गुलजारबाग स्टेशन पर ठहरी रही ढाई घंटे ट्रेनबांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा तिनसुकिया -राजेंद्रनगर से भेजे गये यात्री प्रतिनिधि, पटना सिटी राजेंद्रनगर स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म खाली नहीं रहने की वजह से मंगलवार की शाम बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे तक गुलजारबाग स्टेशन पर रुकी रही. इस दरम्यान यात्रियों ने हंगामा भी किया. हालांकि, गुलजारबाग स्टेशन पर ही दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर खड़ी तिनसुकिया -राजेंद्रनगर से बांका इंटरसिटी के यात्रियों को राजेंद्रनगर भेजा गया. रेलकर्मियों ने बताया कि लगभग तीन बजे अप मेें बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस गुलजारबाग स्टेशन पर तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आयी थी, लेकिन राजेंद्रनगर में प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने की स्थिति में ट्रेन को लगभग साढ़े पांच बजे खोला गया. राजेंद्रनगर तक जानेवाली उक्त ट्रेन को पटना जंकशन भेजा गया. इधर, पहले से ही खड़ी अप में ही तिनसुकिया -राजेंद्रनगर ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों को कहा गया था.अधिकतर यात्री ट्रेन में सवार होकर चले गये. कुछ यात्री नहीं गये. इन लोगों ने ही हंगामा किया. हालांकि, साढ़े पांच बजे जब ट्रेन खुली, तो रेलकर्मियों ने भी राहत की सांस ली. अतिक्रमणमुक्त करा जमीन अस्पताल प्रशासन को सौंपी पटना सिटी. पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिगृहीत जमीन पर से तीन दिनों तक लगातार अभियान चला कर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से जमीन खाली करा दी. जमीन पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने के बाद खाली करायी गयी जमीन को अस्पताल प्रशासन को सौंपा गया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सौंपे गयी जमीन पर बाउंड्री करा घेराबंदी कराये. दोबारा अतिक्रमण होने की स्थिति में प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं होगी. एसडीओ ने अस्पताल प्रशासन द्वारा बरती गयी लापरवाही के मामले में भी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है. इधर, अस्पताल प्रशासन ने खाली करायी गयी जमीन पर घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया है. इसके तहत पाइलिंग करायी जा रही है. बताते चलें कि शनिवार से लगातार तीन दिनों के अंदर अभियान चला कर लगभग 725 से अधिक कच्चे-पक्के निर्माण को ढाया गया. महानगर राजद अध्यक्ष बनने पर जतायी खुशी पटना सिटी. पटना महानगर राजद अध्यक्ष पद पर महताब आलम के दोबारा निर्विरोध निर्वाचित होने पर राजद नेताओं ने खुशी जतायी है. पार्षद बलराम चौधरी , धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो जावेद, रजनीश कुमार राय, प्रो एकबाल अहमद, कलीमउद्दीन, मो हिदायत अहमद, भूषण माली, मदन लाल आर्य, राजेश मेहता, मिंटू राज आदि ने खुशी जतायी है. नवजात की देखभाल कैसे करें, मिला प्रशिक्षण पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग व नीकू में कार्यरत सफाईकर्मियों को मंगलवार के दिन नवजात की देखभाल कैसे करे, इसके लिए प्रशिक्षित किया गया. विभाग के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार व डॉ रत्न कुमार ने सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह ने की. विभागाध्यक्ष ने बताया कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि अस्पताल में भरती मरीज के परिजनों को सही जानकारी मुहैया करायी जा सके़ देखा गया है कि अक्सर मरीज के परिजन नवजात के बारे में सफाईकर्मी, नर्स व दाई से सवाल करते हैं. इसके लिए इन लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें