23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्नी हत्याकांड की फाइल लेकर घूम रहा निलंबित दारोगा

सन्नी हत्याकांड की फाइल लेकर घूम रहा निलंबित दारोगा- 15 दिसंबर को एसएसपी मनु महाराज ने राजीव नगर के तत्कालीन थानेदार देवेंद्र कुमार को किया था निलंबित – अब तक नये थाना प्रभारी को चार्ज नहीं दिया, जांच कार्य हो रहा बाधित- सन्नी के घरवालों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में दिया आवेदन, बोले दो […]

सन्नी हत्याकांड की फाइल लेकर घूम रहा निलंबित दारोगा- 15 दिसंबर को एसएसपी मनु महाराज ने राजीव नगर के तत्कालीन थानेदार देवेंद्र कुमार को किया था निलंबित – अब तक नये थाना प्रभारी को चार्ज नहीं दिया, जांच कार्य हो रहा बाधित- सन्नी के घरवालों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में दिया आवेदन, बोले दो माह से नहीं हुई कोई कार्रवाई संवाददाता, पटना राजीव नगर के चर्चित सन्नी हत्याकांड की जांच ठहर गयी है. भागलपुर के एसडीओ कुमार अनुज के पटना में मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास में गाड़ीचालक सन्नी की हत्या साबित होने के बाद भी इस केस में अब तक कुछ नहीं हो सका है. हालत यह है कि एक तरफ आरोपितों की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है, तो दूसरी तरफ केस का अनुसंधान कर रहे तत्कालीन थानेदार देवेंद्र कुमार निलंबित होने के बाद से ही फाइल लेकर फरार हो गये हैं. अब तक नये थानेदार को चार्ज ही नहीं मिला है. दरअसल 15 दिसंबर की सुबह एसएसपी मनु महाराज औचक निरीक्षण में राजीव नगर थाने पहुंचे थे. वहां पर थानेदार की अनुपस्थिति और अन्य लापरवाही सामने आने पर उन्होंने थानेदार को निलंबित कर दिया था. उनकी जगह पर नये थानेदार रमाकांत तिवारी की पोस्टिंग की गयी. एसएसपी ने पेडिंग केस को निबटारा करने तथा कानून-व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. वहीं निलंबन के इतने दिन बाद भी देवेंद्र कुमार ने अब तक थाने का चार्ज नये थानेदार को नहीं सौंपा है. लिहाजा पेडिंग केसों का अनुसंधान आगे नहीं बढ़ पा रहा है. यहां बता दें कि तीन नवंबर की रात एसडीओ के आवास में उनके गाड़ीचालक सन्नी कुमार की हत्या कर दी गयी थी. पहले सुसाइड करने की बात सामने आयी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि और घरवालों द्वारा एसडीओ, उनकी पत्नी समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद इस केस में नया मोड़ आ गया था. घटनास्थल से मिले तमाम सबूत को एफएसएल के लिए भेजा गया, लेकिन कार्रवाई एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पायी. पुलिस ने एसडीओ की पत्नी से महिला थाने में पूछताछ भी की थी, पर गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके बाद एसडीओ के आवेदन पर कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. अभी इस मामले में सुनवाई जारी है, लेकिन निलंबित दारोगा के चार्ज नहीं देने से मामले के अनुसंधान पर कुप्रभाव पड़ रहा है. एसएसपी कार्यालय पहुंचे सन्नी के परिजन सन्नी के पिता मधेस प्रसाद, मां शांति देवी और बहन एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय में मंगलवार को पहुंचे. कार्यालय में मौजूद डीएसपी को आवेदन देकर इस परिवार ने शिकायत की है कि दो माह बीतने को है, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हो सकी है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें