दो दिन पहले खरीदी पिस्टल, पड़ोसी पर कर दी फायरिंग- बिजनेसमैन पड़ोसी पर भाजपा नेता राकेश उर्फ राजेश ने की फायरिंग और मौके से फरार- घटनास्थल से दो खोखे बरामद, पुलिस ने पिस्टल व दो कारतूस भी किये जब्त – आशियाना नगर के फेज-1 में देर रात हुई वारदात, जमीन विवाद को लेकर बढ़ा मामलासंवाददाता, पटना लाइसेंसी पिस्टल खरीदने के दो दिन बाद ही भाजपा नेता राकेश उर्फ राजेश ने अपने बिजनेसमैन पड़ोसी पर फायरिंग कर दी है. सोमवार की देर रात फायरिंग होने से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं और सबने मिल कर उसके हाथ से पिस्टल छीन ली. इस दौरान तत्काल राजीव नगर पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित भाजपा नेता वहां से भाग निकला, जबकि थानेदार ने उनकी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे जब्त कर लिये हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. आशियाना नगर फेज-1 में राकेश रहते हैं. बिजनेस मैन मनीष झा उनके पड़ोसी हैं. सोमवार की देर रात राकेश कहीं बाहर से घर आये और बगल की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने मनीष झा को बात करने के लिए बुलाया. दरअसल मनीष के अलावा उनका दूसरा पड़ोसी वहां निर्माण करवा रहा है. राकेश के मुताबिक उसने एक हाथ अागे बढ़ कर जमीन घेरवा लिया है. इसी बात को लेकर राकेश और मनीष में बहस होने लगी. रात के करीब 12 बज रहे थे. इस दौरान बात बढ़ गयी. राकेश ने मनीष से कहा कि जब तुमको पता था कि ज्यादा जमीन घेरा जा रहा है, तो तुम्हें विरोध करना चाहिए था. इस बात पर दोनों भिड़ गये. इस दौरान राकेश आक्रोशित हो गया और कमर से लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी. उसने तीन फायरिंग की. इससे कॉलोनी के लाेग जमा हो गये.
BREAKING NEWS
दो दिन पहले खरीदी पस्टिल, पड़ोसी पर कर दी फायरिंग
दो दिन पहले खरीदी पिस्टल, पड़ोसी पर कर दी फायरिंग- बिजनेसमैन पड़ोसी पर भाजपा नेता राकेश उर्फ राजेश ने की फायरिंग और मौके से फरार- घटनास्थल से दो खोखे बरामद, पुलिस ने पिस्टल व दो कारतूस भी किये जब्त – आशियाना नगर के फेज-1 में देर रात हुई वारदात, जमीन विवाद को लेकर बढ़ा मामलासंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement