22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंट्रोल रूम तैयार, पर कंट्रोल में नहीं पूरी लाइट

कंट्रोल रूम तैयार, पर कंट्रोल में नहीं पूरी लाइट फ्लैग 65 जगहों पर लगायी गयी ट्रैफिक सिगनल लाइट, पांच-पांच जगहों पर संचालन का चल रहा ट्रायल- मंगलवार को भी होना था ट्रायल, लेकिन हादसे में इंजीनियर की मौत से स्थगित हो गया कार्यक्रम – डायल 100 के कार्यालय के निकट बनाया गया है कंट्रोल रूम, […]

कंट्रोल रूम तैयार, पर कंट्रोल में नहीं पूरी लाइट फ्लैग 65 जगहों पर लगायी गयी ट्रैफिक सिगनल लाइट, पांच-पांच जगहों पर संचालन का चल रहा ट्रायल- मंगलवार को भी होना था ट्रायल, लेकिन हादसे में इंजीनियर की मौत से स्थगित हो गया कार्यक्रम – डायल 100 के कार्यालय के निकट बनाया गया है कंट्रोल रूम, कुल 97 स्थानों पर लगना है सिगनलसंवाददाता, पटना शहर में अब तक 65 जगहों पर ट्रैफिक सिगनल लगा दिये गये. वहीं गांधी मैदान स्थित पीसीआर में डायल 100 के कार्यालय के समीप इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से शहर में लगे तमाम ट्रैफिक सिगनल नियंत्रित किये जायेंगे. हालांकि इसकी प्रक्रिया 25 जनवरी के बाद से ही पूरी हो सकेगी, क्योंकि पांच-पांच जगहों पर लगे ट्रैफिक सिगनल लाइट को नियंत्रित कैसे किया जाये, इसके लिए ट्रायल चल रहा है. मंगलवार को ट्रायल को देखने के लिए कमिश्नर, डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन इस योजना से जुड़े एक इंजीनियर की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. कंट्रोल रूम कैसे करेगा काम कंट्रोल रूम में यातायात पुलिस पदाधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगी रहेगी. वहां शहर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे व ट्रैफिक सिगनल को जोड़ दिया गया है. हर जगह से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वहां का दृश्य दिखता रहेगा. अगर किसी चौराहे पर ट्रैफिक निकल जायेगा, इसके बाद भी लाल बत्ती जलती ही रहेगी, तो उसे कंट्रोल रूम से ही तुरंत हरा किया जायेगा, ताकि लोगों को इंतजार नहीं करना पड़े. इसी तरह अगर यातायात को अधिक देर तक रोकना है, तो लाल बत्ती की टाइमिंग वहीं से बढ़ा दी जायेगी. कंट्रोल रूम से ट्रैफिक सिगनल के निर्धारित समय को आसानी से बदला जा सकेगा और यातायात को सुगम बनाया जायेगा.वाहन मालिकों के नाम व नंबर किये जायेंगे अपलोड अगर कोई लाल बत्ती होने के बाद भी जेब्रा क्राॅसिंग पार कर जायेगा, तो उनके खिलाफ ट्रैफिक नियमों के अनुसार जुर्माना वसूला जायेगा. खास बात यह है कि कंट्रोल रूम में डीटीओ विभाग से वाहन तथा उनके मालिकों के नाम व नंबर भी अपलोड किये जायेंगे. इससे यह होगा कि उसी दिन जुर्माने का नोटिस उन्हें भेजा जा सकेगा. अभी जो प्रक्रिया है, उसके अनुसार यातायात नियमों की अवहेलना करनेवाले लोगों के वाहनों के नंबर के आधार पर डीटीओ से नाम व पता की पूरी जानकारी ली जाती है और फिर उसके बाद वहां नोटिस भेजा जाता है. इसके कारण पूरी प्रक्रिया में पांच से छह दिन लग जाते हैं. वहीं नये नियम से फाइल उसी दिन आगे बढ़ जायेगी. 97 जगह पर लगाये जायेंगे ट्रैफिक सिगनल नगर आवास विकास विभाग ने इस योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को दी थी. 24.45 करोड़ की राशि से राजधानी और आस-पास के इलाकों के 97 स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लगाया जाना था. इनमें से 72 स्थानों पर ऑटोमैटिक सिगनल लगना था. वहीं इसमें पिक और नॉन पिक अवर में ऑटो टाइमिंग फिक्स होना था. इसके साथ ही 25 स्थानों पर फिक्स लाइट लगायी जानी थी. क्या कहते हैं अधिकारीट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि कंट्रोल रूम से तमाम ट्रैफिक सिगनल को जोड़ दिया गया है. इस कंट्रोल रूम से सारे शहर के सीसीटीवी कैमरे भी जुटे हैं और वहां का हर दृश्य आंखों के सामने होगा. अगर कोई यातायात नियमों की अवहेलना करेंगे, तो उन्हें तत्काल जुर्माना का नोटिस भेजा जा सकेगा. इसके साथ ही कंट्रोल रूम से आसानी से ट्रैफिक सिगनल की टाइमिंग को भी बदला जा सकता है. बुडको के परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक सिगनल लाइट 65 जगहों पर लगा दी गयी है, जो काम भी कर रही है. उन सभी को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे इस प्रक्रिया को आगे बढ़ायी जा रही है. अब लोगों में भी इसके पालन करने की आदत बनती जा रही है. हालांकि शुरुआत में पांच-पांच जगहों को कंट्रोल रूम से चला कर ट्रायल किया जा रहा है. ट्रायल होने के बाद संभवत: 25 जनवरी के बाद शहर में कंट्रोल रूम के माध्यम से ट्रैफिक सिगनल नियंत्रित कर पूरी तरह से सभी जगहों पर शुरू कर दिया जायेगा. 1111111111111111111111111111111111इन स्थानों पर लगनी है ऑटोमैटिक लाइट पाया नंबर 16 गांधी सेतु, पाया नंबर 36 गांधी सेतु, पाया नंबर 46 गांधी सेतु, गांधी सेतु के अंतिम छोड़ हाजीपुर, हाजीपुर के पासवान चौक, हाजीपुर के रामशीष चौक, हाजीपुर के बुद्धमूति, हाजीपुर के महुआ मोड़, हाजीपुर के महुआ चौक, धनुकी मोड़ अप, जीरो माइल, मसौढ़ी मोड़, छोटी पहाड़ी ओवर ब्रिज के पश्चिम, दिदारगंज, गोपालपुर ओपी, भूतनाथ रोड मोड़, कांटी फैक्ट्री मोड़, राजेंद्र नगर टर्मिनल, डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित गोलंबर, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, मैकडेवल गोलंबर, प्रेमचंद गोलंबर, दिनकर गोलंबर, मछुआ टोली चौक, ठाकुरबाड़ी चौक, नाला रोड मोड़, रामगुलाम चौक, बाकरगंज मोड़, जेपी गोलंबर, कारगिल चौक, कंवेंट मोड़, पीएमसीएच मोड़, इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़, गायघाट, भट्टाचार्या चौक, डाकबंगला चौराहा, वोल्टास मोड़, आयकर गोलंबर, बोरिंग रोड क्रॉसिंग, हड़ताली मोड़, पुनाईचक न्यू सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, शेखपुरा मोड़, आशियाना मोड़, जगदेव पथ, सगुना मोड़, बेऊर मोड़, वाल्मी चौराहा, करबिगहिया स्टेशन, मीठापुर ओवर ब्रिज के पूरब, मीठपुर ओवर ब्रिज के पश्चिम, सीपारा गुमटी, सत मूर्ति गोलंबर, पटेल गोलंबर, अनिशाबाद मोड़, शहीद चौक, जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर, पश्चिम अदोलतगंज, आर ब्लॉक चौराहा, मोहीनी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, कुर्जी मोड़, दीघा-आशियाना मोड़, रामनगरी मोड़, राजापुर पुल मोड़, गोलघर तीहारा, चिल्ड्रेन पार्क, तपस्या कॉम्प्लेक्स, एसके पुरी मोड़ और दानापुर बस स्टैंड इन स्थानों पर लगनी है फिक्स लाइट बिस्कोमान गोलंबर, धनुकी मोड़ डाउन, अगमकुआं थाना, कुम्हरार, मलाही पकड़ी, सिटी चौक, एसपी वर्मा मोड़, कोतवाली थाना, ललित भवन, आइपीएस मोड़, गोला रोड, दानापुर के आरा गोलंबर, दानापुर स्टेशन, दानापुर के मलेट्री एरिया आउटर, दानापुर खगौल मोड़, न्यू बाइपास बस स्टेैंड मोड़, दारोगा राय पथ के पंचमंदिर के समीप, चितकोहरा गोलंबर, टमटम स्टैंड, सर्किट हाउस, पानी टंकी मोड़, बुद्धा कॉलोनी थाना मोड़, पुलिस लाइन तीहारा, पाटलिपुत्रा गोलंबर, राजेंद्र चौक, एयरपोर्ट उत्तरी गेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें