स्टाइल के लिए ठंड से न करें खिलवाड़ सर्दी के मौसम में गरम कपड़ों से न करें परहेज, नहीं तो मोल लेंगे आफतलाइफ रिपाेर्टर पटना केस-1: टेका बिगहा गांव की घटना- शादी के बाद सुबह में बिगड़ी दुल्हन की तबीयत और इस तरह से कुछ ही घंटों में दुल्हन ने दम तोड़ दिया. अभी शादी की खुशी खत्म भी नहीं हुई थी कि अचानक दुल्हन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, ठंड लगने के कारण दुल्हन की तबीयत बिगड़ गयी थी और उसने दम तोड़ दिया. शादी के बाद घर से डाेली उठने के बजाय दुल्हा ने जनाजा उठाया. केस-2 हाल ही में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के दौरान सड़कों पर कई एेसे युवक-युवतियों को देखा गया, जिन्होंने स्टाइलिश दिखने के लिए गरम कपड़े नहीं पहने थे. इन्हें देखने के बाद पास से गुजर रहे बुजुर्गों ने कहा भी कि ठंड नहीं लग रही है क्या. पर, युवाओं पर इसका कोई खास असर नहीं देखा गया. स्टाइल के चक्कर में ये युवक ठंड की भी परवाह नहीं कर रहे थे.केस-3 एक सर्वे के तहत डॉक्टरों से बातचीत के दौरान पता चला कि ठंड के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग अपनी देखभाल सही ढंग से नहीं कर पाते. गरम कपड़े नहीं पहनने के कारण कोल्ड एक्सपोजर लगने का चांस बन जाता है. वहीं पुराने रोग एक बार फिर से पनपने लगते हैं. ठंड में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में लोग अपनी तबीयत तक खराब कर ले रहे हैं. स्टाइलिश लुक के लिए आज की युवा पीढ़ी गरम कपड़े पहनने से कतरा रही है. युवाओं को ठंड के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. क्योंकि ठंड लगने से लोगों की जान तक चली जाती है. ठंड में कम कपड़े पहनने से जल्द ही इसका प्रभाव देखने को मिल जाता है. बताते चलें कि मार्केट में बहुत सारे स्टाइलिश गरम कपड़े भी आ गये हैं जिससे स्मार्टनेस भी बनी रहेगी और तबीयत भी न बिगड़े. लड़कियों एवं लड़कों के लिए कई ऐसे न्यू डिजाइन एवं पैटर्न के ड्रेस मिल रहे हैं, जिसे देखने के बाद खरीदने का मन करेगा. इन गरम कपड़ों को पहनने से आपकी स्मार्टनेस भी बनी रहेगी और आप बीमार भी नहीं होंगे. इस तरह के गरम कपड़े पहन कर आप पार्टी-फंकशन में भी जा सकते हैं. बाइट ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग गरम कपड़े खरीदने आ रहे हैं. युवाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लड़कियां ज्यादातर ब्रांडेड लेदर की जैकेट ले रही हैं. वहीं लड़कों में स्वेट शर्ट की ज्यादा डिमांड है. शॉप में हर रेंज और हर ब्रांड के गरम कपड़े मौजूद हैं. मोहम्मद परवेज आलम, सेल्समैन युवाओं के ट्रेंड को देखते हुए इस साल नये डिजाइन की टोपी, मॉफलर, स्कार्फ मिल रहे हैं. लोगों की पसंद काे देखते हुए सारे कपड़ों को मंगाया गया है. वहीं बच्चों के लिए आकर्षक लुक की टोपी मौजूद है. विभिन्न कलर एवं डिजाइन की गरम टोपी, मॉफलर एवं स्कार्फ मौजूद हैं जो कि लड़कियों को काफी पसंद आ रहे हैं. प्रदीप कुमार, बालाजी शॉप ओनर, बोरिंग रोडठंड के मौसम में गरम कपड़े पहनना बहुत जरूरी है. आज की युवा पीढ़ी स्टाइल में रहने के कारण गरम कपड़े नहीं पहनना चाहती है. लेकिन, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. मार्केट में बहुत सारे नये डिजाइन के गरम कपड़े आये हैं, जिसे पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक दिखता है. इसमें गरम स्टॉल, गरम वन पीस ड्रेस, फंकी जैकेट शामिल हैं, जिसे पहनने से स्टाइलिश लुक भी आता है और यह ठंड से भी बचाता है. श्वेता राजन, निफ्ट फैशन डिजाइनर हमारा बॉडी वार्म ब्लडेड होता है. इस कारण सर्दी में जल्द ही बीमारियां बढ़ जाती हैं. साथ ही पुराने रोगों में बढ़ोतरी भी होने लगती है. परेशानियां बढ़ जाती हैं. इस मौसम में जितना हो सकता है, परहेज करने की जरूरत है. शरीर के कुछ अंगों को बिल्कुल कवर कर रखना चाहिए जैसे कान, पैर का तलवा, नाक एवं सीना. क्योंकि इन अंगों पर ठंड का सबसे पहले असर पड़ता है.डॉ अमित कुमार मितल, फिजिसियन कीमतलेदर जैकेट: 2695- 3150 रुपयेसर्ग: 999-1200 रुपये पौन्चु: 999-2199 रुपयेटैंग टॉप: 1100- 2450 रुपये वन पीस: 891-1200 रुपये हॉफ कोर्ट: 1800-4000 रुपये लेगिन: 550-1500 रुपये मॉफलर एवं कैप (लड़कियों का): 250-500 रुपये कैप (बच्चों का): 150- 750 रुपयेकैप (लड़कों का): 120- 799 रुपये
BREAKING NEWS
स्टाइल के लिए ठंड से न करें खिलवाड़
स्टाइल के लिए ठंड से न करें खिलवाड़ सर्दी के मौसम में गरम कपड़ों से न करें परहेज, नहीं तो मोल लेंगे आफतलाइफ रिपाेर्टर पटना केस-1: टेका बिगहा गांव की घटना- शादी के बाद सुबह में बिगड़ी दुल्हन की तबीयत और इस तरह से कुछ ही घंटों में दुल्हन ने दम तोड़ दिया. अभी शादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement