Advertisement
अब तक ढाहे गये 725 कच्चे-पक्के मकान
अभियान. प्रशासनिक टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में लगातार तीसरे िदन भी चला बुलडोजर पटना सिटी : पटना हाइकोर्ट के आदेश पर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिग्रहित भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने का काम तीसरे दिन सोमवार को भी चला. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान […]
अभियान. प्रशासनिक टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में लगातार तीसरे िदन भी चला बुलडोजर
पटना सिटी : पटना हाइकोर्ट के आदेश पर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिग्रहित भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने का काम तीसरे दिन सोमवार को भी चला. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान प्रशासन की टीम ने 200 झोंपड़ियों को हटाया गया.
अभियान के दरम्यान अब तक 725 से अधिक कच्चे-पक्के मकान को ढाहा गया है. अभियान के लिए पहुंची प्रशासन की टीम ने गुस्सा-तनाव वहंगामे के बीच में बुलडोजर चलवाया. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति मची थी.
दुकानदारों व वाशिंदों को हटाया गया
डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, श्रमिक व पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने के लिए लगभग 11 बजे पहुंची. टीम को देखते ही लोगों में आशियाना उजड़ने का गम-गुस्सा व चेहरे पर तनाव दिख रहा था. लोग घरों के बाहर जमे थे कि क्या होगा.
प्रशासनिक अधिकारियों ने आते ही अपना रूख कड़ा कर दिया. करीब 200 सौ पुलिसकर्मियों की टोली, राज्य रैपिड एक्शन फोर्स, ब्रजवाहन के साथ अधिकारियों ने चारों ओर से नाकेबंदी शुरू की. अधिकारियों की टीम ने मीना बाजार जल्ला रोड में पूरब की ओर से अभियान चलाया. जो एनएमसीएच में अगमकुआं मोड़ तक चला. अभियान के दरम्यान वाशिंदों को हटाया गया, तो सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों व चाय-नाश्ता की दुकान चलानेवालों को हटाया गया.
विरोध पर अपनाया आक्रामक रूख
इस दौरान विरोध व हंगामे से भी टीम को गुजरना पड़ा. टीम में एसडीओ योगेंद्र सिंह, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक, अंचलाधिकारी पटना सदर, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, जिला से आये पुलिस बल व आलमगंज थाना की गश्ती दल व फायर यूनिट के सदस्य शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement