हाइकोर्ट मजार का तीन दिवसीय सालान उर्स शुरू पहले दिन हजारों अकीदतमंदों ने मजारशरीफ पर चादरपोशी कर मांगी दुआएंसंवाददाता, पटना पटना हाईकोर्ट स्थित हजरत सैय्यद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स सोमवार को शुरू हो गया. उर्स के प्रथम दिन हजारों अकीदतमंतों ने मजारशरीफ पर चादरपोशी कर खैरो-बरकत की दुआएं मांगी. चादरपोशी का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहा. बैंड-बाजे, हाथी ऊंट के साथ पहुंचे जायरीनराजधानी पटना एवं इसके आसपास के इलाकों से लोग बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े-ऊंट के साथ जुलूस की शक्ल में मजार पर चादरपोशी के लिए पहुंचे. सबसे पहले अकीदतमंदों ने मजारशरीफ पहुंचकर फातेहा पढ़ा और अगरबत्ती आदि जलाया और फूल व कपड़े के चादर चढ़ाये.इससे पूर्व सुबह सवेरे मजार शरीफ के गुस्ल के बाद मिलाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके उपरांत मजार शरीफ कमेटी की ओर से चादरपोशी कर सालाना उर्स का प्रारंभ किया गया. इसके बाद मजारशरीफ पर चादरपोशी का सिलसिला चल पड़ा, जो देर रात तक चलता रहा. चादरपोशी के कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मावलंबियों के अलावा अन्य धर्मों के मानने वाले और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यक्रर्ताओं ने भी चादरपोशी कर प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी. लगा मेला, रात भर रही भीड़सालाना उर्स के मौके पर मजार शरीफ परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है. मजार शरीफ परिसर में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जमा थी जिसमें सभी समुदायों के लोगों को देखा गया. उर्स को लेकर परिसर में सैकड़ों दुकानें लगी हैं. सबसे ज्यादा भीड़ चादर, शीरनी, अगरबत्ती तथा खाने-पीने की दुकानों में मौजूद थी. यही नहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झुले भी लगाए गए हैं. इसके अलावा दीनी किताबें, इत्र, शृंगार, लकड़ी के बने सामान, खिलौने आदी की दुकानें भी सजी हुई है. मेले में आये लोगों ने जमकर खरीददारी की.देर रात तक चढ़ायी गयाी 500 से अधिक चादरेंजानकारी के अनुसार देर रात तक बाबा के मजार पर लगभग पांच सौ से अधिक चादरें चढ़ाई जा चुकी हैं. जिला प्रशासन की ओर से बिजली, पानी , सफाई की पूरी व्यवस्था की गयी है. साथ ही उर्स में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा का पु ता इंतजाम किया गया है. वहीं मजार शरीफ कमिटी की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्वयंसेवक पूरी तत्परता से जुटे रहे. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B
BREAKING NEWS
हाइकोर्ट मजार का तीन दिवसीय सालान उर्स शुरू
हाइकोर्ट मजार का तीन दिवसीय सालान उर्स शुरू पहले दिन हजारों अकीदतमंदों ने मजारशरीफ पर चादरपोशी कर मांगी दुआएंसंवाददाता, पटना पटना हाईकोर्ट स्थित हजरत सैय्यद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स सोमवार को शुरू हो गया. उर्स के प्रथम दिन हजारों अकीदतमंतों ने मजारशरीफ पर चादरपोशी कर खैरो-बरकत की दुआएं मांगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement